चर्च के भजन


अपना बोझ प्रभु पर डाल
अपना बोझ प्रभु पर डाल
*
कभी ना घबराना
*
तेरा आदर मान करेगा
*
आश्चर्यकर्म करेगातारणहारा हमारी शरण
*
साये में लेकर चलता है
*
अपना बोझ...माता पिता यदि छोड़ देवें
*
वो तो गले से लगायेगा
*
अपना बोझ...पूरा समर्पण उसको करें
*
वो ही सबकुछ देखेगाबोझ प्रभु पर डाल दिया है
*
अब क्यों घबराना
*
वो ही आदर मान करेगा
*
X
X
------------------------------------
*
अपने हाथ उठा कर
अपने हाथ उठा कर
*
होटों पे स्तुति ले कर
*
धन्यवाद देने, प्रभु मै आया हूँप्रभु मै आया हूँ - २
*
धन्यवाद देने, प्रभु मै आया हूँ
*
प्रभु मै आया हूँअपने हाथ उठा कर
*
होटों पे स्तुति ले कर
*
धन्यवाद देने, प्रभु हम आये हैंप्रभु हम आये हैं - २
*
धन्यवाद देने, प्रभु हम आये हैं
*
X
X
------------------------------------
*
अब आओ विश्वासियों
अब आओ विश्वासियों
*
जय जय करते आओ
*
अब आओ हम चले बैतलेहेम को
*
चरनी में देखो महिमा का राजा
*
अब आओ हम सराहें
*
अब आओ हम सराहें
*
अब आओ हम सराहें
*
ख्रिस्त प्रभु को
*
वो इश्वर से इश्वर
*
ज्योत का ज्योत सनातन
*
घिन उसने न किया गर्भ कुवारी से
*
सच्चा पर्मेश्वेर न सृजा पैर जन्मा
*
हे सरे दूतगनों
*
जय जयकार तुम गाओ
*
हाँ स्वेर्गों के स्वर्ग में तुम गाते रहो
*
महिमा और स्तुति इश्वर सर्व प्रधान को
*
आमीन प्रभु धन्य हो
*
त्राण के लिए जन्मा
*
हे येशु हो तेरी अनंत महिमा
*
X
X
------------------------------------
*
अम्बर भी नया
अम्बर भी नया, धरती भी नई और
*
नया येरूशलेम होगा
*
हर सुबह नई हर शाम नई
*
हर वक़्त सुहाना होगा
*
सुन्दर सा नगर एक होगा - २
*
अंधे की आँख खुलेगी, बहरे का कान खुलेगा - २
*
दौडेगा जोर से लंगडा, गूंगा महिमा गाएगा
*
कोई कष्ट नहीं, आंसू भी नहीं
*
बस प्यार हे प्यार होगा - हर सबह नई
*
सूरज न डूबेगा, चाँद भी न सोयेगा - २
*
कभी अँधेरा न होगा, और पाप का नाम न होगा
*
वहा मौत नहीं बीमारी नहीं
*
X
X
------------------------------------
*
आ प्रभु यीशु आ
आराधना हम करते हैं,
*
पूरे दिल और मन से
*
तेरी महिमा गाते हैं,
*
*
और हम कहते हैं, दिल से कहते हैं
*
और हम कहते हैं,
*
आ प्रभु यीशु आ
*
मुझ में हो तेरी महिमा
*
*
तेरे भवन में हम आते हैं
*
X
X
------------------------------------
*
आओ मसीह के पास
आओ मसीह के पास, की अब वो बुला रहा - २
*
तौबा करो गुनाह से, वो लहू बहा रहा - २
*
दर दर हो क्यों भटकते, जीवन की रह में
*
एक बार आके देखो, येशु की बाहं में
*
कितना भी हो अँधेरा - 2
*
ज्योति देने तुम्हे
*
अब वो बुला रहा - 2
*
तोडा है हर किसी न, तुम्हारे विश्वास को
*
शायद सभी कुछ पा कर खोया है आस को
*
कितनी हो न उमीदी - 2
*
आशा देने तुम्हे
*
अब वो बुला रहा - 2
*
धुप और छांव है ज़िन्दगी लम्बा है ये सफ़र
*
साया भी साथ छोड़ता येशु है हम सफ़र
*
कितनी कठिन हो रहें - २
*
मंजिल देने तुम्हे
*
X
X
------------------------------------
*
आओ मिलके स्तुति करेंगे
आओ मिलके स्तुति करेंगे
*
येशु के गुणगान करेंगे
*
नाचेंगे गायेंगे धूम मचा देंगे
*
येशु के गुणगान करेंगे
*
वो हे रजा वो मसीहा
*
मेरे जीवन का सहारा
*
X
X
------------------------------------
*
आओ हम चल येशु के पास
आओ हम चल येशु के पास
*
येशु बुलाता हमें - ३
*
इश्वर ने हमसे प्रेम किया
*
लेने हमको जल्द आएगा
*
हम हल्लेलुयाह गाएँ ख़ुशी से
*
स्वर्ग को हमे ले जाएगा
*
हम है चिराग येशु के
*
रोशन करेंगे जहां
*
वर दे ऐसा तू ए पिता
*
X
X
------------------------------------
*
आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें
आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें
*
अपने सारे ह्रदय से वंदना करें
*
उसके फ़ाटकों में स्तुति करें
*
और ललकारेंजिसने बनाया हमें वो है हमारा आधार
*
जिसने दिया हमको साथ वो है हमारा उद्धार
*
उसकी हो जय जय हो आराधना
*
वो है प्रभुओं का प्रधानअपने पूरे तन मन से हम उसकी महिमा करें
*
वो है शिफ़ा और नज़ात उसकी प्रशंसा करें
*
वो है जग का दाता और तारणहार
*
X
X
------------------------------------
*
आओ हम यहोवा के लिये
आओ हम यहोवा के लियेआओ हम यहोवा के लिये ऊँचे स्वर से गायें
*
अपनी मुक्ति की चट्टान का जय जयकार करेंधन्यवाद करते हुए, उसके सम्मुख आयें
*
भजन गाते हुए, उसका धन्यवाद करें
*
आओ हम...क्योंकि वो हमारा, महान ईश्वर है
*
सारे देवताओं के ऊपर, वो महान राजा है
*
आओ हम...क्योंकि वो हमारा, परमेश्वर है
*
और हम उसकी प्रजा, उसके हाथ की भेड़े हैं
*
X
X
------------------------------------
*
आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है
आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है
*
तेरा मेरा सबका यीशु आनेवाला है
*
तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा
*
पहले तो मसीह में मु्र्दे जी उठेंगे
*
बाकी जो हम ज़िंदा हैं बदल जायेंगे
*
पल भर में यह देखो
*
सबकुछ होनेवाला है
*
तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा
*
तेरे दिल के सारे गम बढ़ते जायेंगे
*
बीत गये जो लम्हें तेरे
*
पास न आयेंगे
*
दुनिया में तू तन्हा ही
*
रह जानेवाला है
*
तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा
*
तेरी दौलत, तेरी शौहरत काम न आयेगी
*
ये सब चीज़ें प्यारे
*
तेरे साथ न जायेंगी
*
सब चीज़ों का खात्मा
*
जल्दी होनेवाला है
*
X
X
------------------------------------
*
आज और कल और अब्द तक
आज और कल और अब्द तक
*
येशु एक सा है
*
हम बदलते वो न कभी
*
उसके नाम की जय - ३
*
हम बदलते वो न कभी
*
उसके नाम की जय
*
वो है मेरा भला चरवाहा, मेरा प्रेमी है
*
हरी हरी चारियों में मुझको ले चलता है
*
मुझको ले चलता है - 2
*
हरी हरी चारियों में मुझको ले चलता है
*
मुझको ले चलता है
*
सत्य नाश के दलदल में मै जब भी गिरता हूँ
*
आता है वो हाथो को थाम कर मुझे ले चलता है
*
मुझे ले चलता है - २
*
आता है वो हाथो को थाम कर मुझे ले चलता है
*
मुझे ले चलता है
*
मुझको रोज़ वो शक्ति देता शांति देता है
*
घायल मन को चंगा करता मुझे संभालता है
*
मुझे संभालता है -२
*
घायल को मन को चंगा करता मुझे संभालता है
*
X
X
------------------------------------
*
आज का दिन यहोवा ने बनाया है
आज का दिन यहोवा ने बनाया है,
*
हम उसमें आनंदित हो आनंदित होंप्रभु को महिमा मिले, चाहे हो मेरा अपमान
*
वो बढ़े मैं घटूँ, रहे उसी का ध्यान
*
आज का दिन...स्तुति प्रशंसा करें, क्यों ना कुछ होता रहे
*
उसको हम भाते रहें, चाहे जहाँ भी रहें
*
आज का दिन...आता हूँ तेरे पास, मुझको है तुझसे आस
*
मुझको कबूल कर ले, पापों से शुद्ध कर दे
*
X
X
------------------------------------
*
आज है पुकार पुकार
आज है पुकार पुकार
*
झूमे ज़मीं झूमें आसमाननव चेतना की राहों पे आओ
*
छोडो अँधेरे की राहों को ,
*
इस जाग्रति के मधुर क्षणों में ,
*
यीशु की आवाज़ पहचान लो ,
*
आज है पुकार .........जीवन की आंधी चलती रहेगी,
*
तुझ को डराने संसार में,
*
युग युग से आशा यीशु ही है ,
*
आंधी और तूफ़ान थम जाएँगे ,
*
आज है पुकार ......
*
X
X
------------------------------------
*
आजा की बुलाती है
आजा की बुलाती है
*
सूली पे फैली वो बाहें
*
तेरी राह देखती है
*
इस पार तेरी वो रहें
*
इस पार है समुंदर, उस पार तेरा घेर है
*
माझी है तेरा येशु, किस बात का डर है
*
तू है ज़मी पे तुझ पर, है उसकी निगाहें
*
गम की घटा के पीछे, एक चाँद है ख़ुशी का
*
इन आंसुओं में लिपटा, पैगाम है ख़ुशी का
*
सिजदे पे आके उसके, आओ हम सर झुका दें
*
आजा करीब उसके, तुझको वो थाम लेगा
*
तुझे गोद में उठा कर, तुझको आराम देगा
*
X
X
------------------------------------
*
आजा नाच ले
आजा नाच ले खुदावंद की शान में
*
आजा नाच ले येशु के नाम में
*
सारे गम तू भुलाके दुनिया को बता दे
*
येशु में हमारी है जय
*
छोड़ गम की काली घटाओं को
*
मृत्यु से जीवन में आ
*
उसका वायदा कभी न छोड़ेगा वो
*
डर के न जीवन बिता
*
उसकी महिमा तू गाके
*
शैतान को दिखादे
*
येशु में हमारी है जय
*
बीमारियाँ छोड़ जाती है येशु के नाम से
*
बद रूहें मुह छुपाती येशु के नाम से
*
वो है मुक्ति का दाता
*
तुझको है बुलाता
*
उसमे है हमारी विजय
*
येशु नाम में तू नाच ले
*
आजा झूम झूम नाच ले
*
येशु नाम में तू नाच ले
*
X
X
------------------------------------
*
आत्मा मंडराता
आत्मा मंडराता पवित्र आत्मा मंडराता
*
पिन्तेकुस के दिन सामान आत्मा मंडराता
*
अंधे देखते हैं, गूंगे बोलते है
*
येशु मसीह के नाम से, गूंगे बोलते है
*
आत्मा ...
*
लंगड़े चलते है, पापी क्षमा पाते है
*
येशु मसीह के नाम से, पापी क्षमा पाते है
*
आत्मा...
*
अभिषेक मिलता है, सामर्थ मिलती है
*
येशु मसीह के नाम से, सामर्थ मिलती है
*
आत्मा ...
*
आनंद मिलता है, शांति मिलती है
*
येशु मसीह के नाम से, शांति मिलती है
*
आत्मा ...
*
ज्योति मिलती है, जय भी मिलती है
*
येशु मसीह के नाम से, ज्योति मिलती है
*
X
X
------------------------------------
*
आत्मा में प्रार्थना
अपने घुटनों पे मै आ कर
*
और नम्रता में आ कर
*
झुकता हूँ प्रभु तेरे सामने
*
अपने हाथो को उठाऊं
*
नया प्यार मै बनाऊं
*
करूँ आत्मा में प्रार्थना
*
करूँ सत्य में प्रार्थना
*
जीवन को मेरे प्रभु
*
अपनी स्तुति बना
*
अपने घुटनों पे हम आ कर
*
और नम्रता में आ कर
*
झुकते हैं प्रभु तेरे सामने
*
अपने हाथो को उठा कर
*
नया प्यार हम बनाएँ
*
करें आत्मा में प्रार्थना
*
करें सत्य में प्रार्थना
*
हम सबको प्रभु
*
X
X
------------------------------------
*
आत्मा रे
आत्मा रे पवित्र आत्मा रे
*
येशु की शक्ति को ला
*
आत्मा रे पवित्र आत्मा रे
*
त्रियेक उपस्तिथि ला
*
जहाँ दो या तीन इकट्ठा हुए
*
वहाँ येशु ने वायदा किया
*
बोले आएगा सामर्थ शक्ति में
*
दर्शन पाएगा
*
आत्मा रे ...
*
तेरी जैसी शक्ति नहीं कोई
*
सब तूने है रचा
*
सब आत्माएँ येशु सिंघासन
*
माथा टेकते जाएं
*
आत्मा रे ...
*
मिलकर हम एक मन से पुकारें
*
देखें तेरा जलाल
*
गिर जाए ज़ंजीरें सारी
*
बरसा दे वो आग
*
X
X
------------------------------------
*
आदर के योग्य वो महिमा के योग्य वो
आदर के योग्य वो महिमा के योग्य वो
*
स्तुति के योग्य है वो
*
*
आदर के योग्य वो महिमा के योग्य वो
*
स्तुति के योग्य है वो
*
*
मेम्ने के खून से छुडाया मुझे
*
आत्मा को आज़ादी दी
*
आदर के योग्य वो महिमा के योग्य वो
*
X
X
------------------------------------
*
आदि और अंत तू ही है
आदि और अंत तू ही है
*
अल्फा और ऑमेगा तू ही है
*
दूतों की स्तुति तू ही है
*
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है
*
यीशु तू महान है,
*
यीशु तू अच्छा है
*
यीशु तू ज़िन्दा है,
*
यीशु तू धन्य है
*
दूतों की स्तुति तू ही है
*
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है
*
राजाओं का राजा तू ही है
*
प्रभुओं का प्रभु तू ही है
*
जीवन मेरा पापों से भरा
*
जग अंधेरा और अशुद्ध सारा
*
मेरे पापों से बचाने को
*
मेरे लिये जीवन दिया है
*
सारे गुनाहगारों के लिये
*
अपना खून बहाया यीशु ने
*
खाई कोड़ों की मार भी
*
X
X
------------------------------------
*
आनंद आनंद आनंद है
अब्दी मोहबत से हमे प्रेम किया - 2
*
आपना बेटा हमे बना लिया
*
ये हमारा सौभाग्य है - 2
*
*
हल्लेलुयाह सदा गायेंगे - 2
*
हम प्रभु येशु के लिए - २
*
*
2. आनंद के तेल से मसाः किया है
*
पवित्र स्थान मे दाखिल हुआ
*
ये हमारा सौभाग्य है
*
*
3. प्रभु की स्तुति करना आनंद है
*
प्रभु की सेवा करेंगे सदा
*
ये हमारा सौभाग्य है
*
*
4. प्रभु के आगमन की ख़ुशी है
*
ले जायेंगे हमे ललकार के साथ
*
ये हमारा सौभाग्य है
*
*
5. सियोन जलाल मे वास करेंगे
*
बाप के दाहिने बैठ जायेंगे
*
X
X
------------------------------------
*
आनंद की भरपूरी
ये जीवन है तेरा प्रभु जी
*
तू ही राज करे हो तेरी मर्ज़ी
*
संग तेरे हम गाते जाएं
*
आये मुसीबत मुस्कुराएं
*
तेरे भवन में आनंद की भरपूरी है
*
येशु तू संग जो जीवन में संतुष्टि है
*
क्रूस पर सब हुई समाप्ति
*
हारा शैतान मिली पापों से मुक्ति
*
तेरी मौत से मिली है आज़ादी
*
रोक सके न हमें अब कोई शक्ति
*
तेरे भवन में....
*
भरपूरी, भरपूरी
*
आनंद की भरपूरि
*
संतुष्टि, संतुष्टि
*
येशु में संतुष्टि
*
मेरा प्याला उमड़ उमड़ते भरे
*
मेरा जीवन येशु तू ख़ुशी से भरे
*
X
X
------------------------------------
*
आनंदित रहो प्रभु में आनंदित रहो
आनंदित रहो प्रभु में आनंदित रहो
*
मैं फिर से कहता हूँ सदा आनंदित रहो
*
जब तुम्हारा मन बोझिल हो
*
चलते चलते थक गये हो
*
अपना बोझ प्रभु पर डाल दो
*
उसको है तुम्हाराख़्याल
*
आनंदित रहो...
*
जब तुम्हारा प्राण व्याकुल हो
*
जीवन में निराशा हो
*
रखो अपना भरोसा प्रभु पर
*
जीवन को आनंद से भरेगा
*
आनंदित रहो...
*
जब तुम्हें लोग सताया करें
*
मेरे कारण तुम्हारी निंदा हो
*
हिम्मत ना हारो सब कुछ सह लो
*
स्वर्ग में है तुम्हारा बड़ा प्रतिफल
*
X
X
------------------------------------
*
आया मसीह दुनिया में तू
आया मसीह दुनिया में तू,
*
पापीयों को बचाने को
*
लाये ईमान जो बेटे पर
*
करेगा पार इस दुनिया को
*
दुनिया गुनाह में डूब रही थी
*
सादिक गुमराह हो रहे थे
*
छोड़ा आसमान, बना इंसान,
*
मिली नज़ात इस दुनिया को
*
आया मसीह...
*
बेथलहम के मैदानों में
*
गडरिये रात सो रहे थे
*
सुना फरिश्तों की ज़ुबान,
*
पैदा हुआ है ख्रीस्त निधान
*
आया मसीह...
*
आलिमों ने, किताबों से
*
पढ़ी पैदाइश की तफ़सील
*
चल दिये वो भी ऊँटों पर
*
तारे हयात का पीछा कर
*
X
X
------------------------------------
*
आया रे ...
फिर वही मौसम झूमता मौसम आया रे ... हो
*
चमका रे फिर वही तारा, पूरब में चमका रे
*
लाई बड़े दिन का सन्देश, ठंडी ठंडी हवा
*
जागो रे सोने वालो, जागो आकाश धरा
*
जन्मा है....
*
जन्मा है मुक्तिदाता, येशु जन्मा है प्यारे
*
दिल की चरनी मे आज लेने दो उसे जनम
*
फिर तो इस घर कभी रौशनी होगी न कम
*
धरती पे ...
*
X
X
------------------------------------
*
आया है येशु आया है
आया है येशु आया है - २
*
मुक्त ले साथ आया है - २१. जंगल मे मंगल दूत मिल गाते - २
*
जय जय हो प्रभु जय जय हो - २
*
शांति मेल लाया है२. पूरब देश से चले मजूसी
*
तारे से देखो तारे से
*
पता येशु का पाया है३. येरूशलेम जा पूछन लागे
*
किस घर जी राजा किस घर जी
*
मुक्त का राजा जाया है४. दास सुना जो प्रेम मसीह का
*
तन मन से लोगो तन मन से
*
X
X
------------------------------------
*
आये है हम तेरे चरणों मे
आये है हम तेरे चरणों मे
*
लेकर हम स्तुति
*
हाल्लेलुयाह ....
*
*
1. प्यारे मसीह आशीष दे हमे
*
आत्मा से तू भर दे हमे
*
हाल्लेलुयाह ....
*
*
2. हम बच्चे है परमपिता के
*
बढ़ना है हमे वचनों मे
*
हाल्लेलुयाह ....
*
*
3. मिलती है हमे तुझ से चंगाईया
*
देता तू हमे पापो से मुक्ति
*
X
X
------------------------------------
*
आराधना करता हूँ मै
प्रभु आपके प्यार के सामने
*
आपकी पवित्रता के सामने
*
दुनिया की सब आशाये मिट जाएँगी मन में से
*
मेरी आवाज़ आपके पास आएगी
*
आपकी इच्छा मेरे जीवन में होगी
*
दुनिया की सब आशाएं मिट जाएंगी मन में से
*
आराधना करता हूँ मै
*
X
X
------------------------------------
*
आराधना मे है छुटकारा
आराधना मे है छुटकारा
*
आराधना मे है चंगाई
*
शरीर प्राण आत्मा मे शांति आनंद देता है
*
जान से प्यारा प्रभुCH - प्रार्थना करे आराधना करे
*
वो आचा है कितना भला है -2
*
छुटकारा पाए हमेशा - २2. मांगोगे तो मिलेगा, ढून्दोगे तो पाओगे - २
*
खटखटाओ खुलेंगी स्वर्ग की आशिषे
*
पाओ तुम उसे अभी3. प्रार्थना करो निरंतर, प्रार्थना करो विश्वास से - 2
*
धर्मी जन की प्रार्थना विश्वास की प्रार्थना
*
X
X
------------------------------------
*
आराधना हो आत्मा से
आराधना हो आत्मा से
*
आराधना हो सच्चाई से
*
हर एक चीज़ जिसमे हो प्राण
*
यहोवा की आराधना करे
*
*
1. यहोवा राफा वो है तेरा चंगाई देने वाला
*
चँग करता हाथों से छूकर आ तू उसके पास
*
बहता उसका लहू क्रूस के तले
*
आये जो भी उसके पास देता वो छुटकारा
*
*
2. यहोवा शालोम वो है तेरा शांति देने वाला
*
अब्दी आशीषों से वो भरेगा तेरे जीवन को
*
महासागर जैसी बाधाओं मे खोलेगा द्वार
*
पाप और श्राप होगे दूर यीशु के लहू से
*
*
3. यहोवा निस्सी वो है तेरा विजय देने वाला
*
शत्रु तेरे घेरे तुझको तू न घबराना
*
देख तेरे सामने प्रभु ने दे दी विजय
*
X
X
------------------------------------
*
आराधना हो आराधना
आराधना हो आराधना
*
खुदावंद येशु की आराधना
*
शांतिदाता की आराधना
*
मुक्तिदाता की आराधना
*
मेरे मसीहा की आराधना
*
जीवनदाता की आराधना
*
अल्फ़ा ओमेगा की आराधना
*
सनातन प्रभु की आराधना
*
राजाओ के राजा की आराधना
*
प्रभुओ के प्रभु की आराधना
*
पवित्र प्रभु को आराधना
*
प्रेमी पिता को आराधना
*
पवित्र दिल से आराधना
*
प्रेमी मन से आराधना
*
दूतो के संग मिलके आराधना
*
X
X
------------------------------------
*
आराधना हो आराधना
आराधना हो आराधना
*
खुदावंद यीशु की आराधना
*
पवित्र दिल से आराधना
*
प्रेमी मन से आराधना
*
शांतिदाता की आराधना
*
मुक्तिदाता की आराधना
*
मेरे मसीहा की आराधना
*
जीवनदाता की आराधना
*
दूतों के संग संग आराधना
*
X
X
------------------------------------
*
आराधना हो तुम्हारी प्रभुजी पापी जीवन से
आराधना हो तुम्हारी प्रभुजी पापी जीवन से
*
उज्जवल मन हो दूर करो तम
*
भर दो प्रेम किरण से - २सर्वशक्तिमान तू ही महान तू ही इश्वर है
*
ह्रदय के तारो में, जीवन के साजो पे
*
तू ही मधुर गीत है
*
निर्मल हो जीवन हमारे प्रभु जी
*
महिमा तुम्हारी हो
*
आराधना...सुन्दर पक्षी स्वरो में गाते है गीत तुम्हारे
*
महिमा तुम्हारी ये दर्शाते सूरज चाँद सितारे
*
भक्ति ग्रहण हो पाप क्षमा कर
*
ये प्रार्थना है मन से
*
X
X
------------------------------------
*
आराधना हो स्वर सुसज्जित
आराधना हो स्वर सुसज्जित
*
प्रभु इस पवन धरा पर
*
आज हर मानव है पुलकित
*
ख्रिस्त के पवन जनम पर
*
कितनी खुश है आज प्रकृति
*
कर पुष्प है महक रहा her
*
साडी सृष्टि आज मुकर है
*
बालक येशु को पाकर
*
आराधना हो...
*
रूप धरा उसने मानव का
*
भेंट चढाया निज जीवन को
*
अर्पण है चाँद पुष्प हमारे
*
कर लो तुम इनको स्वीकार
*
X
X
------------------------------------
*
आवाज़ उठायेंगे, हम साज़ बजायेंगे,
आवाज़ उठायेंगे, हम साज़ बजायेंगे,
*
है यीशु महान अपना, ये गीत सुनायेंगे
*
संसार की सुंदरता में, है रूप तो तेरा ही,
*
इन चाँद सितारों में, है अक्स तो तेरा ही
*
महिमा की तेरी बातें, हम सबको बतायेंगे,
*
है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे
*
दिल तेरा खज़ाना है, इक पाक मोहब्बत का,
*
थाह पा न सका कोई, सागर है तु उल्फत का,
*
हम तेरी मोहब्बत से,दिल अपना सजायेंगे,
*
है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे
*
ना देख सका हमको, तू पाप के सागर में,
*
और बनके मनुष्य आया,तू पाप के सागर में,
*
मुक्ति का तू दाता है, दुनिया को बतायेंगे,
*
X
X
------------------------------------
*
आशीष तुझसे चाहते हैं
आशीष तुझसे चाहते हैं,
*
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैंकोई खूबी है ना लियाकत,
*
बक्शो हम को अपनी ताकत
*
खाली दिलों को लाते हैं - 2
*
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं,
*
आशीष...हमनें बहुत खताएं की हैं,
*
रहे निकम्मे ज़फ़ाएं की हैं
*
शर्म से सिर झुक जाते हैं,
*
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं
*
आशीष...तुम हो शक्तिमान, प्रभुजी
*
कुदरत तुम्हारी शान यीशु जी
*
हम्द-ओ-सना हम गाते हैं -2
*
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं
*
आशीष...बंदे को तू कभी ना भूले
*
दुःख सहे दुनिया में तूने
*
उसी प्यार को चाहते हैं -2
*
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं,
*
X
X
------------------------------------
*
आसमा पे नज़र आए
आसमा पे नज़र आए तेरा जलाल खुदा - २
*
और ज़मी पे तेरे हाथो का है कमाल खुदा
*
आसमा पे नज़र आए तेरा जलाल खुदा
*
तेरा कानून भला है जो अक्ल देता है - 2
*
तेरा कानून भला है जो अक्ल देता है
*
हुक्म तेरा है खरा जां करे बहाल खुदा
*
हुक्म तेरा है खरा जां करे बहाल खुदा
*
आसमा पे नज़र आए......
*
*
या खुदा खौफ तेरा पाक है सदा के लिए - २
*
रौशनी दे मेरे दिल को तेरा विसाल खुदा - २
*
आसमा पे नज़र आए......
*
बचाना मुझ को गुनाह से तू पाक रख ना सदा - ३
*
मेरे दिल को मेरी बातें मेरे ख़याल खुदा - २
*
X
X
------------------------------------
*
आसमा से ऊँचा
आसमा से ऊँचा, रहने वाले खुदा
*
करते है तेरी भक्ति, करते है तेरी प्रशंसा
*
हो तेरी आशीष हम पर और तेरा ध्यान हो
*
राह मिले जीवन की सबको, दिल मे तेरा नाम हो
*
आये है दर पे हम सब तेरे
*
खली न जायेंगे कभी
*
भक्ति, मुक्ति, शक्ति,
*
ज्योति तुझ से पाएंगे मसीह
*
कर खता अब माफ़ सारी
*
जो हुई हमसे खुदा
*
न करे लालच किसी का
*
X
X
------------------------------------
*
आसमानों में है
आसमानों में है,
*
मेरा भी एक मकान,
*
उसमें रहेंगे हम जाकर,
*
छोड़ेंगे जब ये जहाँमैं काहे घबराऊँ,
*
मेरा भरोसा वही,
*
उसने किया है वादा,
*
वादा है सच्चा सही,
*
जगह बनाऊँ जाके,
*
अपने पिता के यहाँ,
*
आसमानों...लिखा गया मेमने की,
*
पुस्तक में मेरा भी नाम
*
मुझ पापी पर हुआ था,
*
उसके पूजन का ये काम
*
उसने बचाया है मुझको,
*
वो है बड़ा मेहरबान,
*
आसमानों...झूठे जहाँ में तसल्ली,
*
कभी नहीं पाओगे
*
यीशु के पास बोझ लाओ,
*
तभी आराम पाओगे
*
उसके संग रहेंगे हम जाके
*
छोड़ेंगे जब ये जहाँ,
*
X
X
------------------------------------
*
इक आग हर दिल में
इक आग हर दिल में
*
हमको जलाना है
*
भटके हुए दिल को
*
प्रभु से मिलाना है
*
संसार की आशा भरी
*
नज़रें हम ही पर हैं
*
उद्धार का संदेश भी
*
कांधों के ऊपर है
*
एक दीप से लाखों दिये - 2
*
हमको जलाना है
*
भटके हुए...
*
इतने सरल ये रास्ते
*
कल ना खुले होंगे
*
प्रचार के अवसर हमें
*
हाँसिल नहीं होंगे
*
तैयार रहना कल हमें - 2
*
खुद को मिटाना है
*
X
X
------------------------------------
*
इंतज़ार है सिर्फ तेरा प्रभु
इंतज़ार है सिर्फ तेरा प्रभु
*
बेकरार है तुझ से मिलने कोवायदा ये तूने किया है मुझ से
*
आएगा कब तू आएगा
*
आकर मुझे संग तू ले जाएगा
*
जाएगा संग ले जाएगा
*
वायदा ये तूने किया है मुझसे
*
आकर मुझे संग तू ले जाएगागम न होंगे वहां, साथ तेरे खुदा
*
हर दम मै रहूँ तेरे साथ साथ साथ - 2
*
इंतज़ार है....आँखे मेरी हर दम ढूंढे तुझे
*
आएगा कब तू आएगा
*
कोई जाने भी न हाल मेरे दिल का
*
जाने ना कोई जाने ना
*
आँखे मेरी हर दम ढूंढे तुझे
*
कोई जाने भी न हाल मेरे दिल काघर ये मेरा नहीं, कोई आपना नहीं
*
जल्दी आ जाओ ना ए मसीह ए प्रभू - 2
*
X
X
------------------------------------
*
इबादत करो
ए दुनिया के लोगो
*
ऊँची आवाज़ करो
*
गाओ ख़ुशी के गीत
*
उसका गुणगान करोइबादत करो उसकी इबादत करो - २याद रखो के वही एक खुदा है
*
हम को ये जीवन उसी ने दिया है
*
उस चारागाह से हम सब है आये
*
हम्दो सन्ना के हम गीत गाए
*
रब का तुम शुक्र करो
*
ऊँची आवाज़ करो
*
गाओ ख़ुशी के गीत
*
उसका गुणगान करोइबादत करो उसकी इबादत करो - २नामे खुदावंद कितना मुबारख
*
मेरा खुदावंद कितना भला है
*
रहमत है उसकी सदियों पुरानी
*
वफ़ा का अज़ल से येही सिलसिला है
*
उस पर ईमान धरो
*
उसके घेर आओ चलो
*
गाओ ख़ुशी के गीत
*
X
X
------------------------------------
*
इस सुंदर दुनिया को
इस सुंदर दुनिया को
*
तुने ही बनाया है
*
कण कण में इसके स्वामी
*
तू ही तो समाया है
*
इस सुंदर ......
*
सूरज को किरणों से
*
चाँद को चांदनी से
*
गुलशन को तुने स्वामी
*
पुष्पों से सजाया है
*
इस सुंदर ....
*
बस एक ही है तमन्ना
*
तू मुझ में समां जाए
*
आजा की मैंने तुझ को
*
इस दिल में बुलाया है
*
X
X
------------------------------------
*
ए खुदा मेरी रौशनी
ए खुदा मेरी रौशनी
*
मेरी नजात है तू
*
डर नहीं मुझको कोई
*
अब मेरे साथ है तू
*
मेरे दुश्मन मुझे खाने को
*
चले आते है
*
खाके ठोकर हाँ वो खुद
*
आप ही गिर जाते है
*
चाहें लश्कर आएं कितने
*
तो भी ये दिल न डरे
*
तेरा तालिब मैं बनूँ
*
और तेरे घेर में रहूँ
*
तेरे दीदार को मांगूं
*
मुझ से रूह-पोश न हो
*
अपनी राहों पे चला तर्क न कर
*
मुझ को न छोड़
*
हो मुखालिफ सारी दुनिया
*
मुझ यकीं तुझ पे
*
उम्मीद बंधे रहूँ
*
X
X
------------------------------------
*
ए मेरे मन
ए मेरे मन क्यों है उदास
*
येशु पर रख उम्मीद और आस
*
वो है, शरण स्थान
*
गाऊं सदा धन्यवाद्मेरा प्रेमी, मेरा साथी
*
शक्तिशाली मेरा प्रभुए मेरे दिल क्यों है निराश
*
येशु पर तू कर भरोसा
*
वो ही आएगा
*
X
X
------------------------------------
*
ए मेरे मन, प्रभु की तू आराधना कर
ए मेरे मन, प्रभु की तू आराधना कर
*
क्यों की वो भला है - २उपकार किये है तुझ पर
*
जब तुने नहीं जाना
*
फिर भी गले जगाया
*
क्योंकि येशु भला हैजब जा रहा अन्धकार से
*
हाथ पकड़ कर चलाया
*
ले आया उजियाले में
*
क्योंकि येशु भला हैविश्वास हीन था तू
*
विशवास तुझे दिलाया
*
अपना प्यार जताया
*
X
X
------------------------------------
*
ए सोने वाले जाग मुर्दों से जी उठ
ए सोने वाले जाग मुर्दों से जी उठ
*
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
*
१. गौर करो कैसे जीते हो
*
आगे बढ़ो क्यों नादाँ बनते हो
*
वक़्त की कीमत को तुम जानो
*
और उसकी मर्ज़ी पहचानो
*
खुदा की रज़ा जान
*
मुर्दों से जी उठ
*
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
*
२. मय पी के मतवाला न हो
*
रुहे पाक से भेरते जाओ
*
भजन सुनाओ गीत सुनाओ
*
और रूहानी गजले गाओ
*
हो उसका शुक्रिया मुर्दों से जी उठ
*
मसीह का शुक्रिया मुर्दों से जी उठ
*
मसीह का नूर तुझ पे चमकेगा
*
३. येशु की रहो पे चलना
*
एक दूजे से प्यार है करना
*
प्यार है करना खुदा से डरना
*
एक दूजे के ताबे रहना
*
हुआ है सब नया मुर्दों से जी उठ
*
X
X
------------------------------------
*
एक बार तू मसीहा का दीवाना बन के देख
एक बार तू मसीहा का दीवाना बन के देख - २
*
जल जा उसी के प्यार में दीवाना बन के देख१. गर इश्क देखना है तो, सूली पे वार कर - 2
*
सच्चाई देखनी है तो, पसली पे कर नज़र
*
कीलों से छेदे हाथ को नजराना बन के देख2. जितनी पड़े मुसीबते, सर पे उठाए चल - 2
*
इल्जाम कोई लगाए तो, ढाए कोई सितम
*
X
X
------------------------------------
*
कब तक खुदा मेरे कब तक
कब तक खुदा मेरे कब तक - २
*
ए खुदा मुझ पे अपना कहर न दिखा
*
अब तो मुझ पे रहें कर की मै मेर चला
*
मुझ को दे दे शिफा - २
*
बेकरारी मेरी जाँ की बढती रहेगी
*
कब तक खुदा मेरे कब तक - २ए खुदावंद तू अब मेरी जां को छुडा
*
अपनी रहमत की खातिर से मुझ को बचा
*
मर के कैसे करूँगा तुझे याद मै
*
कब्र में शुक्र कैसे करूँगा अदा
*
मै तो करहाते करहाते थक ही गया
*
और कब तक खुदा मेरे कब तकमेरे बिस्तर पे है आंसुओं की नमी
*
मेरी आँखे भी रो रो के जाती रही
*
ए मेरे दुश्मनों तूम ये सुनलो ज़रा
*
मेरे मालिक ने सुनली है मेरी दुआ
*
है वो दुश्मन मेरे बेकरार और शर्मिंदा
*
X
X
------------------------------------
*
करते हैं तेरी हम स्तुति
करते हैं तेरी हम स्तुति
*
ह्रदय की गहराइयों से - २
*
येशु तू ही है, तू ही है
*
तू ही है हमारा प्रभु - २महिमा हो तेरी - ४आत्मा और सचाई से
*
तेरी आराधना करें
*
ऊँचा और ऊँचा सबसे ऊँचा रहे तेरा नाम
*
महिमा हो तेरी ...प्रभु मेरा जीवन तुने
*
कितनी आशीषों से भरा
*
इसलिए मैं करता हूँ प्रभु से प्यार
*
इसलिए मैं कहता हूँ प्रभु से प्यार है मुझे
*
और ऊँचा ऊँचा तेरा नाम रहेमहिमा हो तेरी - ४प्रभु आपनी आत्मा को भेज
*
सारे फलो से भर दे
*
प्रभु अपने योग्य बना , और अपना बना
*
इसलिए मैं कहता हूँ प्रभु से प्यार है मुझे
*
X
X
------------------------------------
*
कल किसने देखा है
कल किसने देखा है
*
आज तो आज यहीं है
*
समय बहुत ही कम है
*
येशु को अपना ले
*
१. ज़रा सोच कितने दिनों तक
*
दुनिया मे जिंदा रहेगा
*
मन की अभिलाषाओं से
*
जीवन नही पायेगा
*
येशु है आनंद, येशु है जीवन - २
*
येशु को साथी बना ले
*
२. लम्बा सफ़र ज़िन्दगी का
*
न अकेले कट पायेगा
*
काँटों से भरी हुई है
*
अंधेरी जीवन की राहें
*
येशु है ज्योति, येशु है सामर्थ - २
*
X
X
------------------------------------
*
कामयाब होंगे हम
कामयाब होंगे हम
*
येशु जो साथ है
*
जीतेंगे हम हर बाज़ी
*
सर पर जो उसका हाथ है
*
राजा हमारा है येशु मसीहा
*
हा - ले - लू - याह
*
दौडेंगे ऐसी दौड़ को
*
पुरस्कार हम पायेंगें
*
भारत के कर कोने में
*
होसन्ना गएँ - कामयाब
*
पैगाम हम येशु का
*
जायेंगे लेके दूर
*
भारत में हो जायेगा
*
X
X
------------------------------------
*
कितना महान परमेश्वर
कितना महान परमेश्वर - ३
*
जिसकी सेवा करते हम
*
आओ तालियाँ बजाएं हम - ३
*
प्रभु की स्तुति करें हम
*
आओ झूमें नाचें गायें हम - ३
*
प्रभु की स्तुति करें हम
*
अपने हाथों को उठायें हम - ३
*
X
X
------------------------------------
*
कितना हसीन वायदा ये
कितना हसीन वादा ये,
*
किया खुदावंद ने
*
कितना हसीन वादा ये,
*
किया खुदावंद ने
*
जहाँ दो या तीन जमा हों,
*
मैं हूँ हाज़िर उनमें
*
जहाँ दो या तीन जमा हों,
*
मैं हूँ हाज़िर उनमें
*
तुझे अकेला ना छोड़ूँ मैं
*
रूह अपनी भेजूँ
*
तुझे अनाथ भी, ना छोड़ूँ
*
एक मददगार भेजूँ
*
यीशु के सिवा ये, बात कही किसने,
*
जहाँ दो या...
*
दस्तक वो देता है चाहे
*
हर दिल में आना
*
भरता उसको रूह से अपनी
*
जिसने उसे जाना
*
जिसका बने है माली वो
*
कलियाँ लगे खिलने
*
X
X
------------------------------------
*
कैसा अनोखा यीशु का प्यार
कैसा अनोखा, यीशु का प्यार
*
स्वर्ग से पृथ्वी पर आया,
*
करने सब पापीयों का उद्धार
*
क्रूस पर प्रकट हो गया
*
जब मैं गुनाहों के फन्दे में था,
*
उसने मुझे छुड़ा लिया
*
पापों का बोझ जो मुझ पर था,
*
स्वयं उसने ले लिया
*
कैसा अनोखा...
*
कोड़ों की मार, काटों की मार,
*
मेरे प्रभु ने सह लिया
*
सलीब का बोझ जो मुझ पर था,
*
वो भी उसने ले लिया
*
कैसा अनोखा...
*
मांगा जब पानी सिरका मिला
*
प्यासा यीशु रह गया
*
ऐ मानव तूने क्या किया
*
जगत्राता को क्रूस दिया
*
X
X
------------------------------------
*
कोई नरसिंगा फूँक रहा है
कोई नरसिंगा फूँक रहा है,
*
बादलों पर यीशु
*
जल्द आ रहा है - 2
*
उसके प्यार की शम्मा जलाओ
*
फूलों से उसकी राहे सजाओ
*
हमको लेने वो आ रहा है -2
*
बादलों पर ...
*
होशन्ना के नारे लगाओ,
*
आगे ही आगे बढ़ते जाओ -2
*
जीवन देने वो आ रहा है -2
*
बादलों पर ...
*
वो ही शहर में दाखिल होंगे,
*
जिनके किताब में नाम मिलेंगे - 2
*
उनको लेने वो आ रहा है-2
*
X
X
------------------------------------
*
कौन बचायेगा
कौन बचायेगा, मुझको छुड़ायेगा - 2
*
यीशु आ गया, सुनकर मेरी पुकारमारा फिरा हूँ,
*
घायल पड़ा हूँ,
*
दुनिया में यीशु
*
मैं गिर पड़ा हूँ – 2
*
मुझको उठाने आप आयें हैं,
*
ज़ख्मों को भरने,
*
यीशु आये हैं -2,
*
प्यारे यीशु, प्रेमी यीशु,
*
मेरे यीशु, कौन बचायेगा...हँसती है दुनिया, ताने देती है
*
अपने पड़ोसी से
*
मैं कट गया हूँ - 2
*
घर में तिरस्कार, बाहर अंधेरा,
*
सम्भालो मुझे, यीशु
*
मैं थक चुका हूँ - 2
*
प्यारे यीशु, प्रेमी यीशु,
*
मेरे यीशु, कौन बचायेगा...क्रूस पर चढ़ते हुए देखा है,
*
बहते लहू को मैने छुआ है-2
*
आप की आँखें मुझ पर लगी उस,
*
मोहब्बत ने मुझको
*
जीत लिया है - 2
*
प्यारे यीशु, प्रेमी यीशु,
*
X
X
------------------------------------
*
क्या दिन ख़ुशी का आया
क्या दिन ख़ुशी का आया
*
रहमत का बदल चाय
*
दुनिया का मुंजी आया
*
आ... हा ... हा .... हल्लेलुयाहजिब्राएल फ़रिश्ता आया
*
पैगाम ख़ुशी का लाया
*
सब लोगो को सुनाया
*
आ... हा ... हा .... हल्लेलुयाहवो तीन मजूसी आये
*
सोना मुर लोबान लाये
*
येशु को नज़र चढ़ाये
*
आ... हा ... हा .... हल्लेलुयाहऔर देखो गढ़ारिये आये
*
भेड़ो के बचे लाये
*
येशु को भेंट चढ़ाये
*
आ... हा ... हा .... हल्लेलुयाहपूरब से निकला तारा
*
मारा उसने लश्कारा
*
रस्ते को हुआ सहारा
*
X
X
------------------------------------
*
क्रूस उठाकर, खून बहाकर
क्रूस उठाकर, खून बहाकर
*
तुमने किया हमें प्यार, यीशु
*
तुमने दिया उद्धार
*
सृष्टिकर्ता, हमारे घर आये,
*
ज्योति जगत में लाये - 2
*
यीशु, फिर भी न हम पहचाने
*
क्रूस उठाकर...
*
कोड़े लिये तुमने,
*
कपड़े फाड़े हमने,
*
कांटों को ताज पहनाये – 2
*
यीशु, फिर भी न हम पछताये,
*
क्रूस उठाकर...
*
कुचला सताया, झूठा ठहराया
*
विश्वास तुम पर न लाये – 2
*
यीशु, फिर भी क्षमा हम पाये
*
क्रूस उठाकर...
*
धारा लहू की, कलवरी पथ से
*
बहती चली चल आई – 2
*
यीशु, जीवन दान दिलाये,
*
X
X
------------------------------------
*
क्रूस की दास्ताँ सुनले ये जहां
क्रूस की दास्ताँ सुनले ये जहां
*
तुझ पर प्यार लुटाने
*
तेरी बिगड़ी को बनाने
*
खुदा ही राह दिखाने जहां में आगया
*
क्रूस की ......
*
*
1.कोड़ो की मार सही
*
क़िलो से टोखा गया
*
मुख पे धुखा गया
*
चाटों से मारा गया
*
फिर भी पुकारा उसने
*
मांग पिता से उसने
*
इने तू माफ़ करना ये नादान है
*
माफ़ी की दुआ मागने आया था
*
क्रूस की दास्ताँ.....
*
*
2. जिसने पाप न जाना
*
उसी को पापी माना
*
जिसका दोष न कोई
*
उसी ने सूली ड़ोही
*
यीशु डाकू से बोला आज छूटेगा छोला
*
तू मेरे संग रहेगा
*
तू मेरे संग चलेगा
*
अनंत जीवन देने जहां में आगया
*
क्रूस की .....
*
*
3.जिया वह तेरी खातिर
*
मारा वह तेरी खातिर
*
आत्मा से सनादन
*
देदिया उसने ये बदन
*
अर्पित मन से उसने आत्मा को चढ़ाया
*
तन और मन को लेकर शरण में उसके आया
*
पिता से हमको मिलाने जहां में आगे
*
X
X
------------------------------------
*
क्रूस ही के पास
क्रूस ही के पास जहाँ खून बहा,
*
दब के गुनाहों से मैं गया
*
खून से वहाँ ये दिल साफ हुआ,
*
उसकी हो तारीफ़
*
उसकी हो तारीफ़ - 2,
*
खून से वहाँ ये दिल साफ हुआ,
*
उसकी हो तारीफ़दूर हैं गुनाह मेरे बिल यक़ीन
*
दिल में अब यीशु है तख्तनशीन,
*
क्रूस ही का गीत, मुझको है शीरीन,
*
उसकी हो तारीफक्रूस का वो चश्मा है बेशबहा
*
खुश हूँ कि मैं उसके पास गया,
*
खूब मुझको यीशु ने साफ किया,
*
उसकी हो तारीफआ देख ये चश्मा है साफ शफ़्फ़ाफ़,
*
आ ताकि हों तेरे गुनाह माफ़,
*
आ इसी वक्त अभी हो तू साफ़,
*
X
X
------------------------------------
*
क्रूस ही तेरा निशान
क्रूस ही तेरा निशान आगे बड़े जवान
*
पीछे न हटना कभी यीशु है तेरी चट्टान
*
*
1. तेरे ही लिए आया जगत मैं,
*
तुझको बचाने को
*
तेरे ही लिए आया जगत में
*
तेरे ही लिए यीशु ने खोला
*
तेरे ही लिए यीशु ने खोला
*
मुक्ति के द्वार को
*
*
2. नय्या मेरी मज्दार में डूबी
*
कौन लगाएगा पार
*
नय्या मेरी मज्दार में डूबी
*
कौन लगाएगा पार
*
केवल यीशु ही हो सकता है
*
केवल यीशु ही हो सकता है
*
नय्या की मेरी पतवार
*
X
X
------------------------------------
*
खुदावंद अपने लोगों में आया है
खुदावंद अपने लोगों में, आया है - 2
*
पाक रूह का पहरा हरसू छाया है
*
वो आया है, यीशु आया है
*
दुश्मन सारे भागेंगे, हालेलुयाह
*
बंधन सारे टूटेंगे, हालेलुयाह
*
दुश्मन सारे भागेंगे, बंधन सारे टूटेंगे,
*
क्योंकि उसने डेरा अपने
*
लोगों में लगाया है, यीशु आया है...
*
अंधी आँखें देखेंगी, हालेलुयाह
*
मुर्दा रूहें जागेंगी, हालेलुयाह
*
अंधी आँखें देखेंगी, मुर्दा रूहें जागेंगी,
*
जिंदगी में उम्मीदों की
*
शम्मा को जलाया है, यीशु आया है...
*
सूली पर वो मुआ है, हालेलुयाह
*
वो ही प्यार का रस्ता है, हालेलुयाह
*
सूली पर वो मुआ है, वो ही प्यार का रस्ता है,
*
जान देकर कलवरी प
*
खून भी बहाया है, यीशु आया है..
*
अब्दी जीवन देने को, हालेलुयाह
*
अब्दी खुशी देने को, हालेलुयाह
*
अब्दी जीवन देने को, अब्दी खुशी देने को,
*
उसने सारे इंसानों को,
*
X
X
------------------------------------
*
खुल जायेंगी किताबें
खुल जायेंगी किताबें, जब भी हिसाब होगा
*
इंसाफ़ का तराजू, यीशु के हाथ होगा
*
जो भी तू कर रहा है, यीशु वो देखता है - 2
*
हर पल का तुझको इंसां - 2
*
देना हिसाब होगा
*
इंसाफ़ का ...
*
आजा अभी भी मुड़कर, यीशु बुला रहा है - 2
*
वर्ना ये याद कर ले, तेरा ही नाश होगा
*
इंसाफ़ का...
*
कदमों में उसके रो ले, तौबा गुनाह से कर ले -2
*
फ़िदिया मसीह ने दिया, माफ़ी तू आज ले ले
*
X
X
------------------------------------
*
खुशिया मनाएं, खुशिया मनाएं
खुशिया मनाएं, खुशिया मनाएं
*
येशु ने जय दी है - २
*
उसने किये महान कार्य तेरे साथ - ३जय जय गायें, जय जय गायें
*
येशु ने जय दी है - २
*
उसने किये महान कार्य तेरे साथ - ३ताली बजाएं, ताली बजाएं
*
येशु ने जय दी है - २
*
उसने किये महान कार्य तेरे साथ - ३झूमे नाचें गायें, झूमें नाचें गायें
*
येशु ने जय दी है - २
*
X
X
------------------------------------
*
खुशियों की बहार लिए
खुशियों की बहार लिए
*
पापी का उधार लिए
*
आया है, आया है मेरा मसीहा - २
*
१. ऐसा प्रेम किया उसने
*
स्वर्गीय सुख छोडा उसने
*
हर पापी को बचाने - २
*
आया ...
*
२. आओ हम सब मिलकर गायें
*
तबला डफ़ और झांझ बजाएं
*
सब को गीत सुनाएँ
*
X
X
------------------------------------
*
खुशी खुशी मनाओ
खुशी खुशी मनाओ - 4
*
बोलो बोलो मसीहा की
*
जय जय जय
*
बोलो बोलो मसीहा की
*
जय जय जयमेरे लिये आया, मेरे लिये जीया - 2
*
मेरे लिये यीशु ने दुःख उठाया - 2
*
मेरे लिये मारा गया, मेरे लिये गाड़ा गया - 2मेरे लिये फिर जी उठा, मेरा है मसीह - 2मैं मसीह का हूँ, हम मसीह के हैं
*
X
X
------------------------------------
*
खूबसूरत है मसीह तू
खूबसूरत है मसीह तू
*
किस कलम रंग से लिखूं
*
तेरे चेहरे पे है जो बात - २
*
होटों से कैसे कहूँ१. दिल तो डूबे फिर से डूबे तेरी मुहब्बत मे - २
*
तेरा चेहरा जो न देखूं , फिर भला कैसे जीयूं
*
तेरे चेहरे पे है जो बात - २
*
होटों से कैसे कहूँ२. कर सकजे बयां न फ़रिश्ते तेरी मुहब्बत को - २
*
मैं तो माटी हूँ दो पल की, मैं करूँ तो कैसे करूँ
*
तेरे चेहरे पे है जो बात - २
*
होटों से कैसे कहूँ३. कितने खुदगर्ज़ यहाँ लोग, नज़र में प्यार नही
*
मर हे जाऊँ जो मैं तेरी एक नज़र से दूर रहूं
*
तेरे चेहरे पे है जो बात - २
*
X
X
------------------------------------
*
ख्रिस्त येशु दयालु प्रभु
ख्रिस्त येशु दयालु प्रभु
*
तू ही है सिर्जनहार
*
हम सब गाते हालेलुयाह
*
तू ही है तारणहारजनम तू ने जगत में लिया
*
कंगाल घर में जीवन बिताया
*
संकट कष्ट तुने उठाया
*
किया हमारा उद्धारजीवन की नैया खतरे में जब थी
*
आंधियो से जब डगमगाती थी
*
आज्ञा देकर आंधी थमा दी
*
बेडा किया तुने पारपाप का रोगी मै जीवन भर था
*
यत्न भी करता पर कुछ न बनता
*
येशु जब तेरा वस्त्र छुआ तब
*
X
X
------------------------------------
*
ख्रीस्त येशु
ख्रीस्त येशु दयालु प्रभु
*
तू ही है सिरजनहार
*
हम सब गाते हाल्लेलुयाह
*
तू ही है तारणहारजनम तूने जगत में लिया
*
कंगाल घर में जीवन बिताया
*
संकट कष्ट तूने उठाया
*
किया हमारा उद्धार
*
येशु प्यारे
*
किया हमारा उद्धार - 3जीवन नैय्या खतरे में जब थी
*
आँधियों से जब डगमगाती थी
*
आज्ञा देकर आंधी थमा दी
*
बेडा किया तूने पर
*
येशु प्यारे
*
बेडा किया तूने पार - 3पाप का रोगी मैं जीवन भर था
*
यत्न भी करता पैर कुछ न बनता था
*
येशु तेरा जब वस्त्र छुआ तब
*
चंगा हुआ ये बीमार
*
येशु प्यारे
*
X
X
------------------------------------
*
गड़रियो ने देखा उजियाला आधी रात
गड़रियो ने देखा उजियाला आधी रात
*
वे बारी बारी गल्ले की करते रखवाली
*
घबराये जबकि बोला
*
फ़रिश्ता आधी रात
*
फ़रमाया उसने बेतलेहेम तुम जाओ
*
की पैदा हुआ येशु मसीह आधी रात
*
कपडे में लिप्त तुमको मिलेगा एक बच्चा
*
X
X
------------------------------------
*
गाते बजाते जायेंगे हम
गाते बजाते जायेंगे हम,
*
झण्डा मसीह का उठायेंगे हम,
*
बोलो यीशु की जय,
*
प्रभु यीशु की जय,
*
यीशु के लहू की जय जय जय
*
अंधों को आँखें,
*
ज्योति जगत को,
*
तुम ही हमारी आशा – 2
*
हमको बचाने रक्त बहाने,
*
क्रूस विराजे तुम राजा,
*
मिलकर करेंगे हम्द-ओ-सना हम,
*
यीशु के नाम की जय जय जय,
*
बोलो...
*
भूखों को रोटी,
*
प्यासों को जल भी,
*
मृतकों को तुमने जिलाया-2
*
गिरते हुओं को तुमने उठाया,
*
दलितों को गले लगाया-2
*
महिमा करेंगे धन्य कहेंगे,
*
यीशु के नाम की जय जय करें,
*
बोलो ...
*
आँधी थमा दी,
*
सागर में शांति,
*
पानी पर चलते प्रभु जी-2,
*
भूतों को तुमने पल में निकाला,
*
यीशु के नाम में शक्ति,
*
बढ़ते चलेंगे, ऊँचा करेंगे,
*
यीशु के नाम की जय जय करें,
*
X
X
------------------------------------
*
गाते है बजाते है
गाते है बजाते है,
*
खुशियाँ हम मानते हैं
*
क्योकि परमेश्वर हमारे साथ है
*
जिसने हमको बनाया,
*
जिसने तुमको बनाया
*
जिसने सब को बनाया,
*
वो परमेश्वर हमारे साथ है
*
पापो में क्यों मरते हो प्यारो
*
येशु को तुम अपना बनालो
*
पापो से मुक्ति तुम पाओ
*
X
X
------------------------------------
*
गाने का दिल और बजाने का जीवन
गाने का दिल और बजाने का जीवन
*
हम सबने पाया है
*
हम सबने पाया है
*
खुशी ये कैसी अनोखी
*
दिल में यीशु आ गया
*
जिस व्यक्ति ने यीशु को पाया -2
*
जीवन बदल गया है - 4
*
जिस व्यक्ति ने विश्वास किया -2
*
यीशु का बेटा बन गया -4
*
जिस व्यक्ति ने आत्मा को पाया -2
*
X
X
------------------------------------
*
गायेंगे आज दिल से
गायेंगे आज दिल से
*
नाचेंगे साथ मिलके
*
क्योकि येशु ने हमको है बचाया
*
सारे बंधन से हमको है छुड़ाया
*
इसलिए गाऊंगा
*
ताली बजाऊंगा
*
सबको बताऊंगा
*
के येशु है संग मेरे
*
हल्लेलुयाह - ३
*
X
X
------------------------------------
*
गिन गिन के स्तुति करूँ
गिन गिन के स्तुति करूँ,
*
बेशुमार तेरे दानों को लिये,
*
अब तक तूने संभाला मुझे ,
*
अपनी बाहों में लिये हुए -2
*
*
तेरे शत्रु का निशाना,
*
तुझ पर होगा ना सफल-2,
*
आँखों की पुतली जैसे ,
*
वो रखेगा , तुझे हर पल
*
गिन गिन...
*
*
आँधीयाँ बन के आयें,
*
जिन्दगी के फ़िकर,
*
कौन है तेरा खेवनहारा ,
*
है भरोसा तेरा किधर
*
गिन गिन...
*
*
आये जो तुझको मिटाने,
*
वो शस्त्र हों बेअसर,
*
तेरा रचने वाला तुझपर ,
*
रखता है अपनी नज़र
*
X
X
------------------------------------
*
गुलशन में फ़ूलो का डेरा
गुलशन में फ़ूलो का डेरा
*
ये हवा ये फिजा भवरे कलियाँ
*
गाते है गीत येशु तेरा१. बागो मे कोयल कूह कूह बोले
*
सुबह हर पंची का दिल फिर डोले
*
भवरा मचल कर राग सुनाए
*
कलियों का दिल फिर कैसे लुभाए2. झर झर - झर झर झरने बहते
*
नीले आसमा को लिए साथ ही रहते
*
पक्षी ये सरे सर को झुकाते
*
X
X
------------------------------------
*
चखकर मैंने जाना है
चखकर मैंने जाना है, यहोवा कैसा है भला
*
उद्धारकर्ता की शरण में, मैं आके धन्य हुआजीवन भर मैं तेरी, स्तुति किया करूँगा
*
उत्तम पदार्थों से तूने, मुझको है तृप्त किया
*
चखकर...जीवन भर मैं तेरी, करूणा को ना भूलूँगा
*
संकट में जब मैं पड़ा, तूने आके सहारा दिया
*
चखकर...प्रतिकूल परिस्थिति में, सामर्थ मैंने तेरी देखी
*
अपने वायदों को तूने, मेरे जीवन में पूरा किया
*
X
X
------------------------------------
*
चले जाना है
चले जाना है
*
दूर से दूर तक, लेके येशु का
*
प्यारा प्यारा नाम, वो ही नाम
*
प्यारा प्यारा नाम
*
जिस नाम से, हमको मुक्ति मिली
*
जिस नाम से हम को, शांति मिली
*
वो ही नाम ...
*
जिस नाम से, अँधा देखने लगा
*
जिस नाम से, लंगड़ा चलने लगा
*
वो ही नाम
*
जिस नाम से, हम को आनंद मिला
*
उस आनंद को हम बांटते चले
*
वो ही नाम ,.....
*
जिस नाम से हम को जीवन मिला
*
उस नाम को हम बांटते चले
*
X
X
------------------------------------
*
चलें मसीह के साथ हम
चलें मसीह के साथ हम
*
रहें मसीह के साथ हम
*
उठाके क्रूस अपना हम,
*
चलें सलीब-ए-राह पर
*
राहें कठिन सलीब हैं,
*
हर पग पर यातनाएँ हैं,
*
मगर मसीह हमारे संग,
*
वो सांत्वना दे और दे बल
*
मसीही जीवन दौड़ है,
*
मसीह हमारी मंजिल है,
*
बाहों में लेगा प्रिय मसीह,
*
वो देगा धीरज और शक्ति
*
ओ राही तू न हिम्मत हार,
*
जाना तुझे है बादल पार,
*
हो आँधी और या हो तूफान,
*
माझी मसीह ले जाये पार
*
हमारा घर यहाँ नहीं,
*
हम तो यहाँ हैं अजनबी,
*
जायेंगे हम जहाँ मसीह
*
X
X
------------------------------------
*
चले हो तुम खुदा के साथ
चले हो तुम खुदा के साथ
*
रास्ता संकरा है
*
खुदा का थामे रहना हाथ
*
रास्ता संकरा है
*
आओ चलें यीशु के साथ
*
आओ थामें यीशु का हाथ
*
खुदा की रूह सिखायेगी
*
खुदा की रूह बतायेगी
*
खुदा की रूह सुनना आज
*
रास्ता संकरा है
*
आओ चलें यीशु के साथ...
*
खुदा की रहमत तुझ पर
*
खुदा की बरकत तुझ पर है
*
दुआएं जन्नत की ले लो
*
रास्ता संकरा है
*
आओ चलें यीशु के...
*
राहों में काँटें हैं
*
काँटों पर चलना है
*
चलना कठिन है
*
पर हमको चलना है
*
हालेलुय्याह, हालेलुय्याह
*
X
X
------------------------------------
*
चाहते हैं तुझसे, पाक रूह का मस्सा
चाहते हैं तुझसे,
*
पाक रूह का मस्सा,
*
अलीशा नबी को जैसे दिया-2
*
दे दे हमें दो गुणा...
*
खिदमत करनी हमको सिखा दे,
*
परस्तिष्क करनी हमको सिखा दे,
*
करो करम इतना,
*
चाहते...
*
आँखों में हमको आँसू दे दे,
*
रूहों का तू बोझ हमें दे दे,
*
करो करम इतना,
*
चाहते...
*
दुःखों को सहना हमको सिखा दे,
*
मामूर रहना हमको सिखा दे,
*
चाहते हैं इतना,
*
चाहते...
*
राह-ए-सलीब पर हमको चला दे,
*
मर्ज़ी पिता की हम से करा ले,
*
जान भी कर दें अता,
*
X
X
------------------------------------
*
चाहो तो आओ तुम मेरे साथ
नया जीवन तुने दिया
*
पापों से छुडाया
*
चट्टानों पे तुने मुझे बैठाया
*
शैतान की ताकत से तुने मुझे छुडाया
*
गाऊंगा तेरे ही नाम सुबहो शामजिंदा खुदा फिर जी उठा
*
जीवन नया तुने दिया
*
येशु मसीह है उसका नाम
*
छोडूंगा ना अब तेरा साथ
*
सबको बताऊंगा मै आज
*
चाहू तुझे ही मै क्यों सुबहो शामचाहो तो आओ तुम मेरे साथ
*
बोझो को लाओ येशु के पास
*
मुक्ति और शांति पाओगे तुम
*
चाहो तो आओ मेरे साथमुर्दे को जगाया
*
अंधे को दिखाया
*
कोडी को भी तुने चंगा किया
*
दुनिया के पापों में जो डूबे हुए थे
*
उनको भी तुने ही प्यार कियाजिंदा खुदा फिर जी उठा
*
जीवन नया तुने दिया
*
येशु मसीह है उसका नाम
*
छोडूंगा ना अब तेरा साथ
*
सबको बताऊंगा मै आज
*
येशु है मेरा खुदाचाहो तो आओ तुम मेरे साथ
*
बोझो को लाओ येशु के पास
*
मुक्ति और शांति पाओगे तुम
*
X
X
------------------------------------
*
चिल्लाकर गाऊंगा
देखो क्रूस पर, प्रेम की सजा
*
उन हाथों पर नाम मेरा लिखा
*
मुझ से प्रेम, येशु ने किया है
*
देकर प्राण प्रभु फिर से जी उठा है
*
तो मैं चिल्लाकर गाऊंगा
*
सब को ये सुनाऊंगा
*
मुझे, प्रेम ने है पाया
*
मेरा अतीत बीत गया
*
मुझ को अज़ीज़ मिल गया
*
सब कुछ हो गया है नया
*
महिमा में मैं, निश्चित जाऊँगा
*
X
X
------------------------------------
*
छु लिया
छु लिया - ३
*
हा मुझे छु लिया - ३
*
येशु के नाम ने, येशु के साथ ने
*
येशु की बातों ने छु लिया
*
येशु के रूप ने, येशु के रंग ने
*
येशु के प्यार ने छु लिया
*
येशु ने छु लिया हाँ छु लिया
*
छु लिया - ६प्यार है - ३
*
हा मुझे प्यार है - ३
*
वो मेरा प्यार है, मेरा करार है
*
मुझको येशु का इंतज़ार है
*
वो जल्द आएगा, मुझ को ले जाएगा
*
जन्नत में घर मेरा तैयार है
*
हाँ मुझ को येशु से ही प्यार हैयेशु तो है ज़िन्दगी, आओ कर लो बंदगी
*
वक़्त न फिर ये आएगा, दर्द दवा हो जाएगा
*
हो जाएगी देर तो, दोस्त बहुत पछताएगा
*
येशु ही है ज़िन्दगी, आओ कर लो बंदगी
*
दिल ये मसीह का तलबगार है
*
प्यार है - ३
*
हा मुझे प्यार है - ३
*
छु लिया - ३
*
X
X
------------------------------------
*
छुले आसमां
छुले आसमां
*
जीने की आरजू तुझ में है मेरे खुदा
*
जीना ना पाऊं आ संग चल मेरे खुदाजीतने को है कितनी बाजियां
*
कहने को है कितनी कहानियां
*
*
छुले आसमां
*
इस दिल की बातें अब किस से मै कहूँ
*
तू ही है मेरा आ सुनले ए खुदा
*
X
X
------------------------------------
*
छू मुझे छू
छू मुझे छू, खुदा रूह, मुझे छूमेरी जाँ को, मेरी रूह को
*
मेरे बदन को छू, छू, मुझे छू
*
खुदा रूह, मुझे छूमट्टी को कुम्हार जैसे
*
हाथों से अपनी सवाँरे
*
यूँ ही कलामे खुदावंद
*
गूंदे हमें और निखारे
*
धो, मुझे धो
*
खुदा रूह मुझे धो
*
मेरी जाँ को, मेरी रूह को
*
मेरे बदन को छूछू मुझे छू...आलूदगी जाँ जिस्म की
*
रूह की तू दूर कर दे
*
खौफ-ए-यहोवा हो कामिल
*
पाकीज़गी से तू भर दे
*
भर, मुझे भर
*
खुदा रूह, मुझे भर
*
मेरी जाँ को, मेरी रूह को
*
मेरे बदन को छू
*
छू मुझे छू...होटों को छू, सोचों को छू
*
ख्यालों को छू, ऐ यीशु
*
X
X
------------------------------------
*
जगत में आया है तारनहार
जगत में आया है तारनहार
*
सुनकर हम पतितो की पुकार
*
पाप का प्याला उसने पिया है
*
मर के मरण को जीत लिया है
*
खोला स्वर्ग का द्वार
*
गिरते हुओ को पल में उठा कर
*
पाप करण का नाम मिटा कर
*
कर दिया बेडा पार
*
उठो और उठकर सब मिल गाओ
*
येशु मसीह का नाम जगाओ
*
X
X
------------------------------------
*
जंगली दरख्तों के दर्मियान
जंगली दरख्तों के दर्मियान
*
एक सेब के पेड़ के समान,
*
नज़र आता है मुझे ऐ मसीह,
*
सारे संतों के बीच में तूहम्द करूँ तेरी ऐ प्रभु,
*
अपने जीवन भर इस जंगल के सफर में,
*
गाऊँ शुक्रगुजारी से मैंतू ही है नर्गिस खास शारोन का,
*
हाँ तू सोसन भी वादीयों का,
*
संतों में तू है अति पवित्र,
*
कैसा कामिल और शान से भरा,
*
हम्द करूँ...इत्र के समान है तेरा नाम,
*
खुशबू फैलाता है जहाँ में,
*
तंगी मुसीबत और बदनामी में,
*
बना खुशबूदार तेरे समान
*
हम्द करूँ...घबराहट की लहरों से गर,
*
डूबूं दुःख के सागर में,
*
अपने ज़ोरावर हाथ को बढ़ा,
*
मुझे अपने सीने से लगा,
*
हम्द करूँ...अभी आ रहा हूँ तेरे पास,
*
पूरी करने को तेरी मर्ज़ी,
*
ताकि दे दूँ मैं काम को अंजाम,
*
पाऊँ तेरे दीदार में ईनाम,
*
X
X
------------------------------------
*
जब किसी ने ये मुझ से कहा
जब किसी ने ये मुझ से कहा
*
चलो प्रभु के घर को चले
*
मेरा मन आनंदित हुआ
*
मेरा मन झुमने लगा
*
मै तो प्रभु के घर को चला - 2१. झूम झूम कर मै नाचते हुए
*
नाचते हुए मै आनंद से
*
मेरे येशु से मिलने चला - ४
*
मै तो प्रभु के घर को चला ...२. हे भोर के तारो अब जाग उठो
*
हे वीणा के तारों अब बोलने लगो
*
मेरे येशु की प्रशंसा करो - ४
*
मै तो प्रभु के घर को चला ...३. कब जाकर मैं देखू उसे
*
कब जाकर मैं पूजूं उसे
*
मेरा मन पूछने लगा
*
मेरा मन पूछने लगा - ४
*
X
X
------------------------------------
*
जब से प्यारा यीशु आया
जब से प्यारा यीशु आया,
*
मेरा जीवन बदल गया,
*
जब से मैने उसे है पाया,
*
मेरा जीवन बदल गयामुझे गम और मुसीबतों में,
*
सहारा दे कर - 2
*
मेरे पापों का बोझ लेकर,
*
अपने ऊपर - 2
*
क्रूस पर खून अपना बहाया - 2
*
मेरा जीवन बदल गया
*
जब से...इस जहाँ की गन्दगी से,
*
मुझे छुड़ाया - 2,
*
हाथ देकर मुझे गुनाहों,
*
से बचाया - 2,
*
तब से दिल मेरा मन मेरी काया - 2
*
मेरा जीवन बदल गया,
*
जब से...मुझे खरीदा है मसीह ने,
*
खून देकर - 2,
*
मैं हूँ उसका मेरा न कोई,
*
सिवाय उसके - 2,
*
पुत्र ने है पिता से मिलाया - 2,
*
मेरा जीवन बदल गया
*
X
X
------------------------------------
*
जय जय नाम येशु नाम
जय जय नाम येशु नाम
*
गाऊं मैं सुबह शाम
*
बल हीन का सहारा
*
पापियों का दोस्त है वो
*
येशु तू है कितना प्यारा
*
शब्द में कैसे बताऊँ
*
जय जय नाम येशु नाम
*
गाऊं मैं सुबह शाम
*
तुझ में बना रहूं तो
*
अमृत फल लाऊं मैं
*
गाऊं तेरी जय सदा तो
*
तुझ सा बन जाऊं मैं
*
जय जय नाम येशु नाम
*
गाऊं मैं सुबह शाम
*
तू ही जो है मुझको बुलाता
*
देता है जीवन जल
*
तेरी शक्ति पाऊं सदा और
*
योजनाएं सफल हो जाएं
*
जय जय नाम येशु नाम
*
X
X
------------------------------------
*
जय जय प्रभु येशु की
जय जय प्रभु येशु की - २
*
हमको बचाने आया जगत मे
*
उसकी स्तुति करो
*
हा - हा - हा - हल्लेलुयाह
*
हो - हो - हो - हो सन्ना
*
ला - ला - ला - ला - ला - ला
*
हल्लेलुयाह आमीन
*
१. खून की धरा बहती सूली से
*
जिसमे धुले सब पाप
*
धोलो अब तुम अपने ह्रदय को
*
उसमे रहे न दाग - २
*
२. ग्रहण करो तुम आज येशु को
*
प्रेम की बहती धार
*
उसको बना लो खेवन हारा
*
नाव लगा लो पार - २
*
३. वापस आता मेरा प्रभुजी
*
ले जाएगा साथ
*
आशा मेरी अबतो यही है
*
चलो तुम मेरे साथ - २
*
४. हरदम होंगे साथ येशु के
*
ख़ुशी और शांति आराम
*
आएगा वो लेने तुम्हे भी
*
X
X
------------------------------------
*
जय जय यीशु
जय जय यीशु, जय जय यीशु,
*
जय मृत्युं जय जयकार ,
*
सृजनहार, पालनहार तारणहार
*
दीनों का दुख हरनेवाला,
*
ह्रदय में शांति भरने वाला
*
जय जन रंजन, जय दुख भंजन ,
*
जय जयकार, सृजनहार
*
जय जय यीशु...
*
नरतन धार लियो अवतारा,
*
दे निज प्राण किया छुटकारा
*
जय जग त्राता, जय सुख दाता
*
जय जयकार, सृजनहार ..
*
जय जय यीशु...
*
मृत्यु बंधन भंजनहारा
*
अक्षय जीवन देवनहारा,
*
रोगिन शोकिन एक अधारा ,
*
जय जयकार, सृजनहार ..
*
जय जय यीशु...
*
जय जयकार करो सब प्यारों,
*
नर नारी इक संग पुकारो,
*
नारे मारो, जय ललकारो
*
जय जयकार, सृजनहार ..
*
X
X
------------------------------------
*
जय देने वाले प्रभु येशु को
जय देने वाले प्रभु येशु को, कोटि कोटि धन्यवाद - २
*
हल्लेल्लुयाह हल्लेल्लुयाह गायेंगे - ४
*
येशु जिंदा है वो आने वाला है - २
*
जय देने वाले प्रभु येशु को, कोटि कोटि धन्यवाद - ३
*
१. शांति देने वाले प्रभु येशु को ...
*
२. मुक्ति देने वाले प्रभु येशु को ...
*
३. आनंद देने वाले प्रभु येशु को ...
*
४. चंगा करने वाले प्रभु येशु को ...
*
५. जीवन देने वाले प्रभु येशु को ...
*
X
X
------------------------------------
*
जागो सोने वालो, वक़्त अब जाने लगा
जागो सोने वालो, वक़्त अब जाने लगा
*
आज तुमको जगाने कोई आया है
*
ज़िन्दगी में किसी की सुनी न सुनी
*
तुम्हे वचन सुनाने कोई आया है
*
जब दिन का उजाला बढ़ने लगा
*
गफलत में पड़े क्यों सोने लगे
*
हर दम कोई तुमको जगाने आये
*
कभी जाग उठे फिर सोने लगे
*
ऐसो को नतीजा कुछ न मिले
*
तुम्हे याद दिलाने कोई आया है
*
दुनिया में तुमने पाप किये
*
अपने लिए मौत कमी है
*
फिर मन की शांति पाने में
*
यूँ साड़ी उम्र गवाई है
*
मरने से पहले ज़रा सुन लो
*
तुम्हे मौत से बचाने कोई आया है
*
आ जाओ येशु के क़दमों में
*
छोड़ो ये दुनिया की बातें
*
जो न माने मिट जाते है
*
जो बच जाते जीवन पाते
*
ऐसा न समय फिर आये कभी
*
X
X
------------------------------------
*
जी उठा येशु जी उठा
जी उठा येशु जी उठा, येशु जी उठा
*
हाँ जी उठा हैहल्लेलुयाह -४ येस्शु मेरा जिंदा है हल्लेलुयाह
*
मेरा येशु जिंदा हुआ है
*
मेरा येशु जिंदा खुदा है
*
तीसरे दिन जब कब्र पे आयी
*
पाया कब्र को ख़ाली -२
*
हुई घबराहट डरकर बोली, किसने लाश चुराली
*
हो हाज़िर बोला फ़रिश्ता, मत ढूँढो वो जी उठा है
*
मेरा येशु जिंदा खुदा हैखून बहाया सब की ख़ातिर, सब के पाप उठाये
*
धुंधले जीवन सब हो उजागर, नूर जो उसका छाए
*
रहमत का बानी बड़ा है, येशु ही फ़कत खुदा है
*
मेरा येशु जिंदा खुदा हैउसकी तमन्ना मुक्त हो हर रूह
*
और हर रूह बच जाये
*
हर कोई हो स्वर्ग का वासी, दोज़क से बच जाये
*
X
X
------------------------------------
*
जीवन की राहों पर ए
जीवन की राहों पर ए
*
पथिक चलना संभल संभल कर
*
कोई तुझे पुकार रहा
*
पीछे मेरे आजा आजा आजा .....
*
आशीष की राहें खुली खुली अब
*
कोई पुकारे हर पल तुझे
*
आराधना के स्वर जग गए हैं
*
गूंजा दो साडी ज़मी आसमा
*
जीवन की राहों ..
*
देना है अपन आजीवन प्रभु को
*
आवाज़ उसकी बुलाए भी
*
जागृति के मधुर सुरून को
*
गहराई से स्वीकार लो
*
X
X
------------------------------------
*
जीवन में जो गीत प्रभु में
जीवन में जो गीत प्रभु में
*
जीवन में जो गीत प्रभु में ,
*
अब तक गता आया हूँ
*
स्वर ले चाँद ताल दिए तुम्हारे ,
*
वो ही मै आज सुनाता हूँ ,
*
जीवन मै .........गीत गाने की सुध प्रभु ,
*
मन ही मन में रह गई थी ,
*
मेरे स्वरों में न समाती थी
*
मेरे शब्द थे लडखडाते से
*
स्वर ले चाँद ताल दिए तुम्हारे
*
जीवन में..........मेरे गीतों में जीवन की व्यथा,
*
पीडा कटुता हर मानव की,
*
हर ली पीडा व्यथाएं
*
प्रभु तुम ने हम जन मानस की,
*
देकर अपने अमूल्य खून से
*
स्वर ले चाँद ताल दिए तुम्हारे
*
X
X
------------------------------------
*
जीवन से भी उत्तम
जीवन से भी उत्तम
*
तेरी करुणा
*
जीवन से भी उत्तम
*
तेरी करुणा
*
होटों से स्तुति करूँगा सर्वदा
*
यीशु नाम से मैं हाथ उठाऊँगा
*
यीशु नाम से मैं हाथ उठाऊँगा, प्रभु
*
यीशु नाम से मैं हाथ उठाऊँगा
*
होटों से स्तुति करूँगा सर्वदा
*
X
X
------------------------------------
*
जैसे माता संभालती है
जैसे माता संभालती है
*
वैसे यीशु संभालेगा
*
हालेलुयाह, हालेलुयाह
*
हालेलुयाह, हालेलुयाहसीने से लगायेगा
*
चिंता सब हटायेगाहाथ धर के ले जायेगा
*
चट्टान पर चढ़ायेगामेरे कारण वो घायल हुआ
*
मेरे पापों को उठा लियाकभी भी ना छोड़ेगा
*
X
X
------------------------------------
*
जो क्रूस पे कुर्बान है
जो क्रूस पे कुर्बान है, वो मेरा मसीह है
*
हर ज़ख़्म जो उसका है, वो मेरे गुनाह का है
*
*
1. इस दुनिया में ले आये, मेरे ही गुनाह उसको
*
ये जुलुम-ओ-सिथम उसपर मैंने ही कराये है
*
*
*
2. इंसान है वो कामिल, और सच्चा खुदा वो है
*
वो प्यार का दरिया है, सचाई का रास्ता है
*
*
*
3. देने को मुझे जीवन, खुद मौत सही उसने
*
X
X
------------------------------------
*
झण्डा है प्रेम का
झण्डा है प्रेम का, प्रेम का
*
मेरे दिल से लहराता
*
मेरे दिल से लहराता
*
मेरे दिल से लहराताझण्डा है प्रेम का, प्रेम का
*
मेरे दिल से लहराता
*
राजा यीशु मेरे दिल में हैउसे उठाओ दिल से गाओ
*
सारा जग जाने
*
सारा जग जाने
*
सारा जग जानेउसे उठाओ दिल से गाओ
*
सारा जग जाने
*
X
X
------------------------------------
*
डरेंगे नहीं, मौत से कभी
डरेंगे नहीं, मौत से कभी,
*
यीशु के पीछे, चलें हम सभी
*
क्रूस उठायेंगे हँसते हुए,
*
जान गवाँ देंगे, जीते जीते,
*
अपना करेंगे इन्कार सदा,
*
यीशु के पीछे, हो लेंगे
*
डरेंगे नहीं...
*
नम्र बनेंगे झुकते हुए,
*
पाँव धोने को होंगे खड़े,
*
प्रेमी मसीह के कदमों में हम,
*
कु्र्बान कर देंगे तन मन और धन
*
डरेंगे नहीं...
*
नहीं बचायेंगे प्राण अपने भी,
*
पायेंगे जीवन का ताज तभी,
*
नवजन्म पाकर भारत भूमी पर,
*
यीशु का जीवन जीयें हर पल
*
X
X
------------------------------------
*
दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु
दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु
*
तू ही ने इसे बनाया है
*
इसमें तू अपना घर बना ले
*
जिसके लिये बनाया है
*
दुनिया की सब चीज़ें निकालकर
*
इसे पाक - ओ - साफ कर,
*
गंदगी गुनाहों की तू धोकर,
*
उस खून से जो बहाया है
*
दिल मेरा...
*
बहुत साल रहा मैं तुझसे दूर
*
लापरवाही ने किया दूर
*
फ़ज़ल प्यार रहम की बख्शीश नेकी,
*
सब्र कर मुझे सिखाया है
*
दिल मेरा...
*
जब पढ़ता हूँ कलाम-ए-पाक
*
जो रास्ता है शाह राह
*
राह हक ओ जिन्दगी अब्दी,
*
ईमान उम्मेद बढ़ाता है
*
दिल मेरा...
*
रूह-ए-पाक का हो जाये मस्कन,
*
रूह-ए-पाक के बपतिस्मा से,
*
हर वक्त हर जगह दूँ गवाही,
*
जैसा उसने सिखाया है,
*
X
X
------------------------------------
*
दुनिया की भीड़ में क्यों खो रहा
दुनिया की भीड़ में क्यों खो रहा
*
मिलेगा कुछ भी न फल जो बो रहा
*
तू आजा घर लौट आ
*
आ बेटे घर लौट आ
*
*
दुनिया की भीड़ मे क्यों खो रहा
*
*
१. मे ढूँढू उस भेड़ को जो खो गयी
*
गुनाहों की जेल में बंद हो गयी - २
*
तू आजा घर लौट आ
*
आ बेटे घर लौट आ
*
*
२. गुनाहों में था अब तलक , तू जो धसा
*
मकडी के जाल मे था जो फ़सा
*
तू आजा घर लौट आ
*
आ बेटे घर लौट आ
*
*
३. तू आँखे आब खोल कर सब जाँच ले
*
तू सच और झूट को अब माप ले
*
तू आजा घर लौट आ
*
X
X
------------------------------------
*
दुनिया के कोने कोने में
दुनिया के कोने कोने में गूँज रहा येशु का नाम
*
कैसा प्यारा येशु का नाम
*
दुनिया में हल्लेलुयाह - २
*
खून की धारा बह रही है
*
सूली से सारे जहां में
*
धोलो तुम आपने पापों को
*
पाओ तुम शिफा जहां में
*
कैसा प्यारा येशु का नाम
*
दुनिया में हल्लेलुयाह - २
*
आकाश के नीचे, लोगो के बीच में
*
कोई दूसरा नाम नहीं है - २
*
कैसा प्यारा येशु का नाम
*
दुनिया में हल्लेलुयाह - २
*
X
X
------------------------------------
*
दुनिया से कहो
दुनिया से कहो, हम तेरे नहीं
*
हम यीशु के हैं
*
हम अपने नहीं, दुनिया से कहोये लम्बा सफ़र, कट जाये मगर
*
आओ बढ़ते चलें. अब होगी सहरहम यीशु के हैं
*
हम अपने नहीं, दुनिया से कहोमंज़िल है करीब, यीशु की सलीब
*
आओ गायें सभी, जागें हैं नसीबहम यीशु के हैं
*
X
X
------------------------------------
*
दूर एक तारा जा रहा है
दूर एक तारा जा रहा है
*
पहुचेगा एक दिन बेतलेहम को
*
हम भी चलेंगे पीछे उसके
*
दंडवत करेंगे ख्रिस्त येशु को
*
१. मरीयम का बेटा वो है
*
चरनी में जो आज आया है
*
भूमि आकाश जल खुशिया मानते
*
वो ही हमारा राजा है
*
२. आया बचने को हमे
*
दुबे थे जब हम पापो मे
*
ये बात समझो मन फिराओ
*
X
X
------------------------------------
*
देखो देखो कोई आ रहा है
देखो देखो कोई आ रहा है
*
कैसा जलवा मसीह आ रहा है
*
आँखें अपनी उठाकर तो देखो
*
कैसी शान से मसीह आ रहा हैवो भी कैसी सवारी है देखो
*
आसमां की बेदारी तो देखो
*
बाजे बजते हैं, दूत गाते हैं,
*
क्योंकि दूल्हा चला आ रहा है
*
देखो देखो...वहां सूरज और चाँद है न कोई
*
अब तो मुर्द पड़े हैं ना कोई
*
हम सब डरते हैं और काँपते हैं
*
नया करने मसीह आ रहा है
*
देखो देखो...यह दुनिया हमारी मिटेगी
*
एक नई दुनिया फिर से बनेगी
*
सब नया होगा, जग नया होगा
*
राज करने मसीह आ रहा है
*
देखो देखो...अब नहीं है वो कांटों का सेहरा
*
वो तो पहने है दूल्हे का सेहरा
*
जिन्दगी जब तक, कैसी प्यारी दुल्हन
*
जिसको लेने मसीह आ रहा है,
*
X
X
------------------------------------
*
धन्य है प्रभु का नाम
धन्य है प्रभु का नाम
*
धन्य है प्रभु का नाम
*
धन्य है प्रभु का नाम है महानप्रभु का नाम है मज़बूत इमारत
*
इसमें दौड़कर हम सुरक्षित हैंपवित्र है प्रभु का नाम
*
पवित्र है प्रभु का नाम
*
पवित्र है प्रभु का नाम है महानप्रभु का...यीशु है प्रभु का नाम
*
यीशु है प्रभु का नाम
*
X
X
------------------------------------
*
धन्यवाद ले लो प्रभु
धन्यवाद ले लो प्रभु
*
प्रशंसा तुम ही ले लो
*
मंगलमय प्रभु तू है
*
करूणामय यीशु तू है
*
जो भी पाया, जीवन से मैंने
*
ये सब हैं प्रभु तेरी करूणा
*
धन्यवाद...
*
नहीं भूलूंगा प्रभु तेरे प्रेम को
*
जो मैंने पाया मुक्ति का दान
*
रखने प्रभु तेरे चरणों में
*
कुछ भी नहीं सिवा अपनी जान
*
धन्यवाद...
*
जीवन दाता प्रभु तू है
*
मुक्ति दाता यीशु तू है
*
क्रूस पर चढ़ा जीवन दिया
*
X
X
------------------------------------
*
धन्यवाद सदा प्रभु ख्रीस्त तुझे
धन्यवाद सदा, प्रभु ख्रीस्त तुझे
*
तेरे सन्मुख शीश नवाते हैं
*
हम तेरी आराधना करने को
*
दरबार में तेरे आते हैंधन्य वीरों का इस मंडली के
*
तेरे नाम पे जो बलिदान हुए
*
हम उनके साहस त्याग को ले
*
नित्य आगे बढ़ते जाते हैं
*
धन्यवाद सदा...अपराध क्षमा कर दया निधी
*
बल पौरुष दे अगुवाई कर
*
फिर अपने तन मन जीवन को,
*
वेदी पर आज चढ़ाते हैं
*
धन्यवाद...जिस क्रूस पे तेरा रक्त बहा
*
संसार के पापी जन के लिये
*
उस क्रूस ध्वजा से प्रेम तेरा
*
हम दुनिया में फहराते हैं
*
X
X
------------------------------------
*
धरती आकाश दोनों
धरती आकाश दोनों
*
प्रभु की आवाज़ सुनेंगे
*
संसार के सब प्राणी
*
उस का ही नाम लेंगे
*
प्रभु का समय आता है
*
धरती मगन होगी
*
उसकी दया बरसेगी
*
और दूर जलन होगी
*
उसके वचन की महिमा
*
और शक्ति हम देखेंगे
*
संसार के सब...
*
प्रभु का वचन ऐसा है
*
जो चिराग सा जलता है
*
उस पर कोई चलता है
*
जीवन उसे मिलता है
*
उसके नियम को जो माने
*
कभी भी ना वो भटकेंगे
*
संसार के सब...
*
आँखें उठाकर देखो
*
प्रभु का दिन आयेगा
*
उसको ग्रहण जो करेगा
*
वो साथ जायेगा
*
जिसने प्रभु को न माना
*
वो एक दिन रोयेंगे
*
X
X
------------------------------------
*
न होंगे जुदा
एक दिन मिलेंगे सभी
*
नीले गगन के तले
*
नई होगी वो दुनिया
*
नई होगी सुबह
*
फिर येशु के संग हम रहेंगे
*
दुःख दर्द न हम सहेंगे
*
मिलकर रहेंगे न होंगे जुदा - 2
*
न होंगे जुदा...
*
जीतेने भी दिन है मिले
*
येशु की कर बंदगी
*
कल की चिंता मत कर
*
संभालेगा सब कुछ वही
*
फिर येशु के संग...
*
फिर से मिलेंगे न होंगे जुदा
*
संग येशु रहेंगे न होंगे जुदा
*
हमेशा रहेंगे होंगे जुदा
*
X
X
------------------------------------
*
बिजलियाँ चमकेंगी
बिजलियाँ चमकेंगी,
*
तुरहियाँ फ़ूकेंगी,
*
मेरा यीशु मुझे लेने आयेगा,
*
हाँ, मेरा यीशु मुझे लेने आयेगा
*
भूकंप धरती को देंगे हिला,
*
भूख और अकाल में, सारा जहाँ,
*
होगी लड़ाइयाँ चारों तरफ,
*
फिर भी रखेंगे धीरज हम सब
*
झठे नबी होंगी, सब लो जमाँ,
*
धोखा वो देंगे, सब को यहाँ,
*
हम पर ना होगा उनका असर,
*
आत्मा की भरपूरी में अगर
*
सारा जगत उसकी आमद को,
*
देखेंगे उसके जलाल को,
*
रोयेंगे छाती वो पीटेंगे,
*
ठुकराया जिन सबने यीशु को
*
सोये हैं जो प्यारे यीशु के संग,
*
क्षण में उठेंगे विश्वासी जन,
*
कब्रें खुलेंगी ना कोई डर,
*
X
X
------------------------------------
*
बिनती सुनले येशु प्यारे - २
बिनती सुनले येशु प्यारे - २
*
मोरे संग रहो महाराज
*
अब तुम राखो मोरी लाज - २
*
*
१. बिनती करू तुमसे केर जोरी
*
अब तुम बिनती सुनलो मोरी - २
*
मोहे आसा लग रही तोरी - २
*
मोहे दरस दिखा दो आज,
*
बिनती सुनो मोरी महाराज
*
प्रभु तुम राखो मोरी लाज...
*
*
२. आपका मई शैदा कहलाऊँ
*
आस लगी तोरे दर्शन पाऊँ - २
*
युग युग आपका मई गुण गाऊँ - २
*
मेरे गरीब नवाज़
*
बिनती सुनो मोरी महाराज
*
प्रभु तुम राखो मोरी लाज
*
*
३. तुम हे हमारे नैनो के तारे
*
मन के प्यारे दिल के दुलारे - २
*
तुम ही हमारे तारण हरे - २
*
हमरे तुम सर-ताज
*
X
X
------------------------------------
*
बोझ को अपने
बोझ को अपने
*
येशु पे डालो
*
वो तुम्हारी चिंता करता
*
उपर, उपर, उपर, उपर, उपर
*
उपर, उपर
*
येशु को करो उपर
*
नीचे, नीचे, नीचे, नीचे, नीचे
*
नीचे, नीचे
*
शैतान को करो नीचे
*
पंजाबी
*
बोझ ने आपणे
*
येशु ते पाओ
*
ओ तुवाडी चिंता करदा
*
ओ बल्ले, बल्ले, बल्ले, बल्ले, बल्ले
*
बल्ले, बल्ले
*
येशु दी बल्ले, बल्ले
*
थल्ले, थल्ले, थल्ले, थल्ले, थल्ले
*
थल्ले, थल्ले
*
X
X
------------------------------------
*
बोझ सब के गुनाह का
बोझ सब के गुनाह का उठा कर
*
वो लिए जा रहा है
*
क्या खता थी हमारे मसीह की
*
ज़ालिमों ने जो उनको सजा थी
*
ठोक दी उनके हाथो में कीलें
*
फिर भी येशु ने उनको दुआ दी
*
ताज काँटों का सर पे पहनाया
*
किस बेदर्दी से उसको सताया
*
कैसे गिर जाता था येशु
*
क्यों खून उसका बहाया
*
सूली पर तह मसीह बेसहारा
*
उसकी पसली में जब भला मार
*
वो चली थी लहू की जो धारा
*
X
X
------------------------------------
*
बोलो जय मिलकर जय
बोलो जय मिलकर जय, बोलो जय येशु की जय
*
बोलो जय मिलकर जय, बोलो जय येशु की जय
*
बोलो जय जय जय
*
१. क्रूस पे आपन खून बहा
*
मुझ पापी को दी शिफा
*
मन मेरे तू बोल सदा
*
मन मेरे तू बोल सदा२. प्रेम की तेरे ये ही रीत
*
मन मई भर दे आपनी प्रीत
*
तेरे प्रेम के गए गीत
*
तेरे प्रेम के गए गीत3. खिदमत अपनी ले मुझ से
*
इस मंदिर में तुही बसे
*
हिंद में तेरा नाम रहे
*
X
X
------------------------------------
*
भजता क्यों नहीं रे मन मूरख
भजता क्यों नहीं रे मन मूरख
*
यीशु नाम सच्चा नाम
*
पार करेगा इस दुनिया को
*
यीशु नाम सच्चा नाम
*
भवसागर से है यदि तरना
*
दुख संकट से नहीं कुछ डरना
*
पार करेगा जीवन नैया
*
यीशु नाम सच्चा नाम
*
दुनिया के यह गौरख धंधे
*
जीवन के है सारे फंदे
*
यीशु नाम को भज ले बंदे
*
यीशु नाम सच्चा नाम
*
दुनिया में तूने नाम कमाया
*
पाप में सारा वक्त गवाँया
*
यीशु नाम को क्यों नहीं भजता
*
यीशु नाम सच्चा नाम
*
टूटे फूटे हौज बनाये
*
जिनमें पूरी शांति न पाये
*
तूझ को पूरी शांति देता
*
यीशु नाम सच्चा नाम
*
दुनिया से तुझे है कभी जाना
*
फिर माया में क्यों फंस जाना
*
जीना है तो जब लग भज ले
*
X
X
------------------------------------
*
भजन करू मै भजन करूँ
भजन करू मै भजन करूँ
*
नाम मसीह का मै लेता रहूँदुश्मन मुझको मेरे सताएं
*
दोष वो झूटे मुझ पे लगाएं
*
उनके लिए मै दुआ करूँ
*
भजन करू मैलोग जो झूठी बातें गढ़े
*
चारों तरफ बदनाम करें
*
फिर भी मै उनको क्षमा करूँ
*
भजन करू मैहाथ पकडले प्यारे मसीह
*
राह दिखा दे जो है सही
*
तेरे मै पीछे पीछे चलूँ
*
भजन करू मैरंज और दुःख मिटेंगे तमाम
*
लेता रहूँ सदा तेरा ही नाम
*
चरणों में मै सदा तेरे रहूँ
*
X
X
------------------------------------
*
भजने आयें है पिताजी
भजने आयें हैं पिताजी
*
आत्मा सच्चाई से तुझको
*
झुकते हैं प्रणाम करके
*
आयें हैं हम भजने भजने
*
देन पुत्र की है दीनी
*
सर्वदा भंडार से जो
*
हे पिता त्रियक स्वामी
*
आये है हम भजने भजने
*
पापियों का मित्र तू है
*
पाप को तू मिटाने आया
*
तू है सच्चा मुक्तिदाता
*
आये हैं हम भजने भजने
*
सत्य मार्ग जीवन तू ही है
*
पिता से हमको मिलाने आया
*
सिद्ध चरवाहा तू ही है
*
आये हैं हम भजने भजने
*
सिर तेरा है जैसे सोना
*
प्रेमभरी हैं आँखें तेरी
*
अपना प्रभु जान तुझको
*
आये हैं हम भजने भजने
*
जख्मी हाथ हैं कैसे सुंदर
*
तूने जय पाई है सब पर
*
अपना प्रभु जान तुझको
*
आये हैं हम भजने भजने
*
मण्डली का प्रधान तू है
*
और सिरे का पत्थर भी है
*
राजाओं का राजा तू है
*
X
X
------------------------------------
*
भजो मीठा नाम, प्रभु यीशु नाम
भजो मीठा नाम, प्रभु यीशु नाम
*
प्यारे प्रभु यीशु का, करो आदरमान,
*
भजो मीठा नाममहिमा अपनी छोड़कर, आया जगत में,
*
जन्म उसने पाया, कुंवारी मरियम से
*
गरीब बनकर रहा, सारे जीवन में,
*
मेरी जान का प्यारा, प्रभु यीशु हैं,
*
आआआ... भजो...पाप और श्राप के सारे, घृणित रोगों को
*
दिल के गंदे दागों, को मिटाने को
*
यीशु ने बलिदान, दिया अपने आपको
*
मेरी जान का प्यारा, प्रभु यीशु है,
*
आआआ... भजो...आयेगा फिर से, अपने लोगों के लिये
*
अपने साथ आसमान पर, ले जाने के लिये
*
आनंद हर्ष पिता को, देने के लिये
*
मेरी जान का प्यारा, प्रभु यीशु है,
*
आआआ.. भजो...जय जय मिलकर, गाओ भाइयों
*
खुशी का समाचार, सबको जाके दो
*
हो जाओ तैयार अब, उससे मिलने को,
*
मेरी जान का प्यारा, प्रभु यीशु है
*
X
X
------------------------------------
*
भर दे मुझको यीशु
भर दे मुझको यीशु
*
अपने रूह से
*
छू ले मुझको यीशु
*
अपने कलाम सेतेरा नाम है दिल में
*
मैं तुझे ही चाहूँ
*
तेरे फ़ज़ल से मैं यीशु
*
अब्दी जीवन पाऊँ
*
अब्दी जीवन पाऊँ
*
भर दे...मेरी खातिर आया जगत में
*
मुझको बचाने को
*
मेरी खातिर खून बहाया
*
मेरे पाप मिटाने को
*
मेरे पाप मिटाने को
*
भर दे...तू था बे-ऐब, मेरे खुदावंद
*
बना जो गुनाह मेरी खातिर
*
तू ही है मेरा मुनज्जी
*
मेरी नज़ात मुबारक
*
मेरी नज़ात मुबारक
*
X
X
------------------------------------
*
भूले और भटके थे हम
भूले और भटके थे हम
*
जाते तो जाते कहा
*
किसी ने बताया हमे
*
येशु मसीह है यहाँ
*
१. दुनिया की चिंता को छोडो
*
आगे को बढ़ता ही चल
*
पायेगा शांति आराम
*
जीवन मिलेगा तुम्हे
*
*
२. जीवन की रोटी है वो
*
जैसा की उसने कहा
*
जीवन की ज्योति है वो
*
X
X
------------------------------------
*
मन का दीप जला
मन का दीप जला, जीवन दीप जला,
*
ख़्वाबों में तू खोया है, जाग ज़रा मतवाले
*
सच बतलाओ, तेरे मन में
*
रात ये कैसी छाई
*
अच्छा नहीं है, देख संभल जा,
*
यीशु से है जुदाई
*
यीशु को अपना -2
*
ख़्वाबों में तू खोया है...
*
ये दुनिया है, ख़्वाब सुनहरा,
*
इसमें जो फँस जाये,
*
रोये तड़पे, चैन न पाये
*
घुट घुट कर मर जाये
*
मन का मैल धुला - 2
*
X
X
------------------------------------
*
मन मंदिर में बसने वाला
मन मंदिर में बसने वाला
*
येशु तू है निराला
*
१. जिसके मन में तू जनम ले
*
अविनाशी आनंद से भर दे
*
आदि अनंत और प्रीत रीत की
*
जल जायेगी ज्वाला - २
*
२. मूसा को तुने पास बुलाया
*
स्वर्ग लोक का भवन दिखाया
*
महापवित्र स्थान में रहकर
*
आप ही उसे संभाला - २
*
३. हर विश्वासी प्रेम से आए
*
ख़ुशी से आपनी भेटं चढाये
*
अन्धकार अब सब दूर हुए हैं
*
X
X
------------------------------------
*
मसीह तू मेरी ज़िन्दगी
मसीह तू मेरी ज़िन्दगी, मसीह तू मेरी जान है
*
तेरे बिन ऐ मसीह, ये दिल वीरान है
*
मसीह तू...
*
मेरे दिल की वीरानी ने
*
मुझे था बहुत तड़पाया
*
किया यूँ प्यार है मेरे दिल में
*
बन के बहार आया
*
तेरे इस प्यार ने, किया एहसान है
*
तेरे बिन ऐ मसीह
*
ये दिल वीरान है
*
मैं था मुज़रिम मगर तू
*
खुद उठाकर तार कांधों पर
*
चला था कलवरी की राह
*
कि मर जायें मेरी खातिर
*
तेरे इस प्यार ने, किया हैरान है
*
तेरे बन ऐ मसीह, ये दिल वीरान है
*
मैं जीवन भर तेरे ही प्यार के
*
अब गीत गाऊँगा
*
तू ही है ज़िन्दगी की राह
*
ये दुनिया को बताऊँगा
*
तुझ ही पर अब मेरा, ये दिल कुर्बान है
*
X
X
------------------------------------
*
महान सामर्थी मेरा प्रभु है
महान सामर्थी मेरा प्रभु है - 4
*
उस झंडा ऊँचा करो गाते हुए
*
क्रूस की हो तारीफ़
*
महान सामर्थी मेरा प्रभु है
*
X
X
------------------------------------
*
महिमा देंगे तुझको प्रभु
महिमा देंगे तुझको प्रभु
*
महिमा तुझको प्रभु
*
तेरा नाम महान और सबसे ऊँचा हैपावन कहते तुझको प्रभु
*
पावन तुझको प्रभु
*
तेरा नाम महान और सबसे ऊँचा हैआदर देंगे तुझको प्रभु
*
आदर तुझको प्रभु
*
तेरा नाम महान और सबसे ऊँचा हैयेशु कहते तुझको प्रभु
*
येशु तुझको प्रभु
*
X
X
------------------------------------
*
महिमा से तू जो भरा हुआ
महिमा से तू जो भरा हुआ,
*
ज्योति में सदा रहने वाला
*
मनुष्यों में तूने जन्म लिया
*
फिर से यीशु जग में तू आयेगा
*
आयेगा, यीशु आयेगा,
*
फिर से यीशु जग में तू आयेगा
*
भूमी आकाश में समा न सका
*
मंदिरों में तू रह न सका
*
नम्र होकर चरणी में पैदा हुआ
*
मनों में हमारे घर तू बना
*
घर तू बना...
*
खैमें में आकर तू ही बसा
*
लोगों को अपने लिये फिरा
*
अग्नि और बादल में तू ही दिखा,
*
फिर से यीशु अपना
*
जलवा दिखा, जलवा दिखा...
*
दानिय्यैल की तूने, प्रार्थना सुनी,
*
एज्रा की तूने सहायता की,
*
बाबुल में तूनें बेदारी भेजी
*
अपने लोगों को फिर से दे रिहाई,
*
दे रिहाई...
*
तू ही हमारा राजा है,
*
तू ही मुक्तिदाता है,
*
फिर से आने वाला है,
*
प्यारे प्रभु यीशु तू जल्दी आ,
*
X
X
------------------------------------
*
महिमा हो तेरी
करते हैं तेरी हम स्तुति
*
ह्रदय की गहराईयों से - २
*
येशु तू ही हैं, तू ही हैं हमारा प्रभु - २
*
महिमा हो तेरी, महिमा हो तेरी ...आत्मा और सच्चाई से
*
तेरी आराधना करें - २
*
येशु तू ही हैं, तू ही हैं हमारा प्रभु
*
X
X
------------------------------------
*
मांगो तो मिल जायेगा
मांगो तो मिल जायेगा,
*
ढूंढो तो तुम पाओगे
*
खटखटाओ द्वार खोलेगा यीशु
*
प्यार वो करता तुम्हे
*
चिड़ियों को देखो तुम,
*
बोते न काटते,
*
स्वर्गीय पिता पालनहार
*
भूखा ना रखता वो,
*
हरदिन खिलाता
*
तुम हो बहुत मूल्यवान
*
मांगो तो ...
*
फूलों को देखो तुम,
*
बुनते ना कातते,
*
सुन्दर हैं वो कितने
*
वस्त्र की चिन्ता हो, या निर्धनता,
*
सब कुछ पिता पर छोड़ो
*
मांगो तो ...
*
कल की न चिन्ता हो,
*
उस पर भरोसा हो
*
रोटी कपड़ा ना मकान
*
राज्य धरम उसका,
*
जीवन हो यीशु जैसा,
*
होवें ना हम परेशान
*
X
X
------------------------------------
*
मिल गई माफ़ी मुझे
मिल गई माफ़ी मुझे
*
खून से तेरे येशु
*
हर गुनाह धूल गए है
*
खून से तेरे येशु
*
देख केर प्यार तेरा
*
रो दिया ज़माना था
*
ग़मो तकलीफ से छुटकारा
*
हमने पाया था - २
*
प्यार से सब को
*
दिखाया है रास्ता अपना
*
छेदने वालों ने
*
छेदा था बार बार उसे
*
ताज काँटों का दे दिया था
*
गुनाहों का उसे - २
*
माफ़ उनको भी वो करता
*
X
X
------------------------------------
*
मिलकर हम सन्ना तेरी गाते
मिलकर हम सन्ना तेरी गाते,
*
सारे जहाँ को सुनाते
*
जय जय हो तेरी महिमा हो तेरी,
*
प्रभु सबको हम ये गीत सुनातेसारे जहाँ का सहारा, डूबे हुओं का किनारा
*
नैया हमारी डोले, मौजों में खाये हिलोरे
*
ले चल किनारे ले जा, बनकर तू माँझी ले जा
*
हम सबको पार लगादे
*
मिलकर...चारों तरफ हैं घटायें, घनघोर बादल हैं छाये
*
सूझे नहीं अब किनारा, तू ही हमारा सहारा
*
ले चल किनारे ले जा, बनकर तू माँझी ले जा
*
हम सबको पार लगादे
*
मिलकर...पापों में जीवन हमारा, कष्टों को झेल रहा है
*
कैसे बचेंगे सारे, ये पापी जीवन हमारे
*
तू ही हमारी आशा, तू ही हमारा राजा
*
हम सबको पार लगा दे
*
X
X
------------------------------------
*
मिले आदर
मिले आदर और महिमा तुझे
*
ज्ञान और धन्यवाद्
*
मिले स्तुति और शक्ति प्रशंसा
*
सदा सर्वदा
*
सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वेर
*
जो है और था रहेगा
*
तेरी ही महिमा हॉवे सदा
*
X
X
------------------------------------
*
मुझ को आज़ाद येशु ने किया
मुझ को आज़ाद येशु ने किया - 3
*
ओ गाओ हालेलुयाह मई तो हूँ आज़ाद
*
येशु तू अदभुद है - 3
*
मेरी आत्मा के लिए
*
तारीफ़ हालेलुयाह - 3
*
हालेलुयाह हो तारीफ़
*
येशु तू अच्छा है - 3
*
X
X
------------------------------------
*
मुझको तू सिखा
आत्मा पवित्र आत्मा
*
मुझको तू ये सिखा
*
आत्मा पवित्र आत्मा
*
मुझको ये बातें बतामेरा दिल तू बदल
*
मुझे एक नई श्रृष्टि बनामुझको तू सिखा, कैसे घुटनों पे आऊं
*
मुझको तू सिखा, कैसे आंसू बहाऊं
*
मुझको तू सिखा, कैसे हाथ उठाऊं
*
मुझको तू सिखा, कैसे स्तुति मै गाऊँआत्मा पवित्र आत्मा
*
मुझको तू ये सिखा
*
आत्मा पवित्र आत्मा
*
मुझको ये बातें बतामेरा दिल तू बदल
*
X
X
------------------------------------
*
मुबारक है जिसके गुनाह धुल गए
मुबारक है जिसके गुनाह धुल गए
*
बक्षी गई जिसकी हर एक ख़ता
*
शुक्रिया ए खुदा - ३
*
मै जितना खामोश रहा
*
मेरा गम उतना ही बाधा
*
रात और दिन मुझ पर ए खुदा
*
हाथ तेरा भरी था
*
मैंने अपनी ख़ता को मान
*
अपनी बदकारी को जाना
*
मेरे खुदाया मेरी ख़ता को तुने माफ़ किया
*
शुक्रिया ए खुदा - ३
*
पास है मेरे जब तू खुदा
*
क्यों न करूँ मै तुझ से दुआ
*
मेरी हिफाज़त हर गम से
*
तू मेरी छिपने की जगह
*
आज़ादी के नगमे देगा
*
किस राह पे चलना है कहेगा
*
तेरी नज़र अब मुझपे होगी
*
तुने वायदा किया
*
X
X
------------------------------------
*
मुबारक है वो आदमी
मुबारक है वो आदमी
*
जो पाप के रास्ते पे नहीं चलता है
*
रुकता नहीं पापियों के रास्ते में कभी
*
जिनको नफरत है खुदा से
*
उनकी महफिल में न जाए
*
जिसको शरियत में खुदा की
*
ही मज़ा मिलता है
*
मुबारक है वो आदमी ......
*
वो उस दरख्त की मानिंद
*
जो है पानी के किनारे - २
*
अपने मौसम से फल आये
*
रहे पत्ते हरे भरे - २
*
सो वो जो कुछ भी है करता
*
वो उसे फलता है
*
जिसको शरियत में खुदा की
*
ही मज़ा मिलता है
*
मुबारक है वो आदमी ......
*
सूखे तिनके की तरह
*
जिस्म ये उड़ जाएगा
*
उसके दरबार में पापी
*
न जगह पायेगा
*
के खुदावंद जो है
*
सदिगो से मिलता है
*
जिसको शरियत में खुदा की
*
ही मज़ा मिलता है
*
X
X
------------------------------------
*
मेरा खुदा हर रोज़ मुझे
मेरा खुदा हर रोज़ मुझे
*
नई खुशियाँ देता है
*
शादमाँ वो शादमाँ वो
*
मुझे बना देता है
*
जब होती है कोताही कोई
*
या बात गलत मुझ से
*
मैं करता नहीं
*
हो जाता है
*
जब काम गलत मुझ से
*
मेरा मसीह बिगड़े हुए
*
मेरे काम बना देता है
*
मेरा खुदा...
*
जब भूल मैं जाता हूँ कभी
*
बाइबल की बातों को
*
और नींद से उठ जाता हूँ
*
घबरा कर रातों को
*
मेरा मसीह आकर मेरे
*
सपनों को सजा देता है
*
मेरा खुदा...
*
जब गैर हो जाते हैं कभी
*
ऐसे ही खफ़ा मुझ से
*
और दोस्त भी कर जाते हैं
*
ऐसे ही ज़फ़ा मुझ से
*
वो प्यार की फ़ुलवारी से मेरी
*
राहों को सज़ा देता है
*
X
X
------------------------------------
*
मेरा जीवन तुझ में प्रभु
मेरा जीवन तुझ में प्रभु
*
मेरा बल है तुझमें प्रभु
*
मेरी आशा तुझमें प्रभु
*
तुझ में, तुझ में
*
मैं स्तुति करूँ सारा जीवन
*
मैं स्तुति करूँ सारे बल से
*
सारे जीवन से, संपूर्ण मन से
*
X
X
------------------------------------
*
मेरा मसीहा आया है
भटके हुओ को राह दिखाने
*
टूटे दिलों पे मरहम लगाने
*
हम को खुदा से मिलाने
*
आया है मेरा मसीहा आया है
*
1. अब ना उदासी रहेगी,
*
खुशियां वो लाया बेशूमार
*
अब तो रिहाई मिलेगी,
*
आया वो करने आज़ाद
*
आया है...
*
2. सजदे में आओ झुके हम,
*
महिमा है उसकी अपरम्पार
*
दिल से इबादत करें हम,
*
वो ही हमारा तारणहार
*
X
X
------------------------------------
*
मेरा सब कुछ तेरे लिए
मेरा सब कुछ तेरे लिए - 4
*
क्या पाक पवित्र प्यार किया
*
काँटों का खूब श्रृंगार किया
*
तेरे मार खाने से पाई शिफा
*
अब जीवन तेरे लिए
*
मेरे सब कुछ
*
हर सिजदा तेरे लिए
*
साडी स्तुति तेरे लिए - 2
*
रहबर भी तू मंज़िल भी तू
*
जीना मरना है तू ही तू
*
सांसों की सदा येशु येशु
*
धन दौलत तेरे लिए
*
मेरे सब कुछ
*
ये परिस्तिश तेरे लिए
*
ये मदह तेरे लिए
*
तूने पाप के बंधन तोड़ दिये
*
तुफानो के रुख मोड़ दिए
*
दिया अपना मास्सा रूह-ए-पाक दिया
*
अब तन मन तेरे लिए
*
मेरे सब कुछ
*
संगीत भी तेरे लिए
*
और प्रीत भी तेरे लिए - 2
*
ए मेरे येशु छू हर जान को छू
*
हर रूह को छू
*
छू जीवन को
*
छू सोचों को
*
हेर धड़कन तेरे लिए
*
X
X
------------------------------------
*
मेरी ज़िन्दगी की हर ख़ुशी
मेरी ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तू ही है मसीह
*
अँधेरी रातो की रौशनी तू ही है मसीहतू मिल जाए तो मिट जाएगी हर कमी
*
तू मिल जाए तो मिल जाएगी ज़िन्दगीयेशु मसीह की हो जय - २तेरे नाम की जय गाए सदा
*
तू ही हमारा प्रभु हमारा खुदा
*
तू मिल जाए तो ...मुझे मौत के बदले मिली, एक नै ज़िन्दगी
*
तू नहीं तो कुछ भी नहीं, तू ही तो है सभी
*
X
X
------------------------------------
*
मेरी ज़िन्दगी की हर ख़ुशी
मेरी ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तू ही है मसीह
*
अँधेरी रातो की रौशनी तू ही है मसीह
*
*
तू मिल जाए तो मिट जाएगी हर कमी
*
तू मिल जाए तो मिल जाएगी ज़िन्दगी
*
*
येशु मसीह की हो जय - २
*
*
तेरे नाम की जय गाए सदा
*
तू ही हमारा प्रभु हमारा खुदा
*
तू मिल जाए तो ...
*
*
मुझे मौत के बदले मिली, एक नै ज़िन्दगी
*
तू नहीं तो कुछ भी नहीं, तू ही तो है सभी
*
तू मिल जाए तो ...
*
*
X
X
------------------------------------
*
मेरी ज़िन्दगी भर
जाने न दे मुझे कहीं दूर
*
रहना मैं चाहूँ बस तेरे हुज़ूर
*
मेरी ज़िन्दगी भरतेरे चरनो में बैठा रहूँ
*
बातें तेरी सुनु
*
सूंदर है तू, प्यारा है तू
*
तेरी स्तुति करूँहाथो को मेरे, थाम तूने
*
छोड़ेगा न कभी
*
तुझ में जियूँ, तुझ में बढूं
*
X
X
------------------------------------
*
मेरी रूह खुदा की प्यासी है
मेरी रूह खुदा की प्यासी है - २
*
जैसे हिरनी पानी के नालो को तरसती है
*
मेरी रूह खुदा की प्यासी है - २रात और दिन आंसू बहते है
*
दुनिया वाले सब कहते है
*
है कौन कहा है तेरा खुदा
*
क्यों है इतना बेचैन ये दिल
*
क्यों जान ये गिरती जाती है
*
होगा किस दिन दीदार तेरा
*
कब होगा मिलना रु-बरु
*
मेरी रूह ....मेरी रूह खुदा की प्यासी है - २येरदान की ज़मीं से गाऊंगा
*
कोहे मिज्गार से गाऊंगा
*
गहराओं से गहराओं तक
*
रात और दिन होगा तेरा करम
*
मै गीत दुआ के गाऊंगा
*
वो मुझ पे करे आपनी रहमत
*
है मेरी बस ये आरजू
*
मेरी रूहमेरी रूह खुदा की प्यासी है - २दुश्मन की मलामत पीर सी है
*
क्यों उसके ज़ुल्म का शोक करूँ
*
चट्टान है मेरी मेरा खुदा
*
वो मुझ से ये हरदम कहते है
*
है कौन कहाँ है तेरा खुदा
*
होगा किस दिन दीदार तेरा
*
मेरे टूटे दिल की आस है तू
*
मेरी रूह ....मेरी खुदा की प्यासी है - २
*
जैसे हिरनी पानी के नालो को तरसती है
*
X
X
------------------------------------
*
मेरी लाश को तूने जान दी
मेरी लाश को तूने जान दी
*
मुझे बक्श दी नई ज़िन्दगी
*
तेरा शुक्रिया ऐ मेरे मसीह
*
तेरी मौत है मेरी ज़िन्दगीमैं गुनाहों का ओढ़े कफ़न
*
अपनी खताओं में था दफ़न
*
जब ज़िन्दगी मेरी मौत थी
*
तूने बक्श दी है सलामतीभटका फ़िरा मैं फ़िक्र से
*
लिया काम तूने है सब्र से
*
अपनों ने जब बेगानी की
*
X
X
------------------------------------
*
मेरे खुदावंद
मेरे खुदावंद - २
*
तू मेरी ताकत तू मेरी कुव्वत - २
*
मै तुझ से मुहोब्बत रखता हूँ
*
मै तेरी राहो पे चलता हूँ
*
तू मेरी चट्टान खुदा, तू मेरा है मै तेरा हूँ
*
मेरे खुदावंद, तू मेरी ताकत तू मेरी कुव्वत
*
मेरी सीपार मेरी नजात
*
और मेरा ऊँचा बुर्ज है तू
*
तू है सिताइश के लायक
*
मुझे दुश्मन से बचाता तू
*
हाँ मौत ने मुझ को घेरा था
*
और सैलाबों ने डराया था
*
तब मैंने तुझ को पुकारा था
*
और तुझ से खुदा फ़रियाद भी की
*
तुने अपने हैकल से मेरी
*
आवाज़ सुनी फ़रियाद सुनी
*
मेरे खुदावंद...
*
उसकी राह पे चलता हूँ मै
*
उससे दूर न होता हूँ
*
बदकारी से बाज़ आऊँ
*
हाथों को अपने पाक रखूँ
*
जो नेक है उनसे नेक है वो
*
निचा मगरूर को करता है
*
मुझे उसकी बदौलत जीत मिली
*
राहें भी रोशन मेरी हुई
*
वादे उसके जांचे परखे
*
मै उन पर भरोसा रखता हूँ
*
मेरे खुदावंद...
*
तेरे सिवा है कौन मेरा
*
है कौन भला चट्टान मेरी
*
कुव्वत से मुझे भरता है
*
कामिल करता है राह मेरी
*
तू जिंदा है तू मुबारक है
*
तू मेरे सर को उठता है
*
सारी दुनिया में तेरा शुक्र करूँ
*
तेरे नाम के गीत मै गाऊंगा
*
तू इतनी इनायात करता है
*
तेरी रहमत मै पाऊंगा
*
X
X
------------------------------------
*
मेरे गीतों का विषय
मेरे गीतों का विषय, तू मेरी आराधना
*
तेरी महिमा मुझसे होवे, ये मेरी है कामना
*
तुझको मैंने मेरे प्रभुजी जब से पाया है
*
तेरे अनोखे प्रेम के आगे शीश झुकाया है
*
तेरी महिमा गाने को जो साज उठाया है
*
गीत नयाजीवन में मेरे तब से आया है
*
जीवन का हर पल अब तेरा
*
तू ही मुझको थामना, तेरी..
*
तेरा वचन जो राह में मेरी दीप सा जलता है
*
मेरे जीवन का हर पहलू उसमें ढलता है
*
तेरे वचन के द्वारा मुझको साहस मिलता है
*
वो तो कभी ना भटकेगा जो उन पर चलता है
*
तेरे वचन को थामें रहूँ
*
हो मेरी ये साधना, तेरी..
*
वक्त चुनौती देकर पूछे तुमसे बारम्बार
*
यीशु मसीह को बनाया तुमने जीवन का आधार
*
सोचना होगा हर प्राणी को क्या वो है तैयार
*
देखो शायद कल ना आये करना ना इनकार
*
इक दिन करना होगा
*
X
X
------------------------------------
*
मेरे गुनाह की ली तूने सजा
मेरे गुनाह की ली तूने सजा
*
1. मेरे गुनाह की ली तूने सजा
*
चाबुक की मार
*
कुछ न दिया मैंने कुछ न दिया
*
बदले में प्यार के
*
ये क्या किया तूने ये क्या किया
*
जाँ देके तूने ये जीवन दिया
*
2. दर्द था मेरा जो तूने सहा
*
चढ़ के सलीब पे
*
क़र्ज़ किया तूने मेरा अदा
*
काँटो और कीलों से
*
फिर भी न काम हुआ प्रेम तेरा
*
जाँ देके तूने ये जीवन दिया
*
3. मरते हुए माफ़ करके गया
*
ज़ुल्म सितम मेरे
*
मेरे लिए तूने खाई सदा
*
दुनिया की ठोकरें
*
ये क्या किया तूने ये क्या किया
*
X
X
------------------------------------
*
मेरे गुनाहों को धो दिया
मेरे गुनाहों को धो दिया
*
अपने बदन का लहू दिया
*
प्रभु येशु मेरा सच्चा है खुद
*
1. इतना प्रेम किया लोगों से
*
कोड़ो को मार सहा
*
ताज रखा कांटो का सर पे
*
कुछ न जुबां से कहा
*
ऐसा अनोखा प्यार किया
*
आज तलक न किसी ने किया
*
प्रभु येशु
*
2. तू न अकेला अब मेरे साथी
*
येशु है तेरे लिए
*
न घबराना मौत के डर से
*
येशु है तेरे लिए
*
उसने मौत को जीत लिया
*
हम को जीवन दान दिया
*
प्रभु येशु
*
3. हे मेरे दाता हे मेरे स्वामी
*
तेरी दया है अपार
*
कौन है ऐसा जिसने किया है
*
दुश्मनो से भी प्यार
*
तुझ पर सदा ईमान रखूँ
*
सच्चाई पर सदा चलूँ
*
X
X
------------------------------------
*
मेरे जीवन का मकसद तू है
मेरे जीवन का मकसद तू है
*
मेरे जीने का कारण तू है
*
मैं जीयूँ या मरूँ, वो तेरे लिये
*
तू मेरा प्रभु
*
पिछला सब भूलकर, मैं आगे दौड़ा चलूँ
*
जो मेरे लिये धन था, उसको मैं त्याग दूँ
*
कि मैं पाऊँ उससे पुरस्कार, दौड़ा मैं जाऊँ
*
मैं जीयूँ...
*
मुझ पर है कृपा, बेकार ना जाने दूँ
*
जिसने मुझे चुना, उसकी और मैं बढ़ूँ
*
देखूँ तेरी सलीब पर, खिंचा मैं जाऊँ
*
X
X
------------------------------------
*
मेरे जीवन में तेरी येशु
मेरे जीवन में तेरी येशु
*
ज़रुरत है
*
तेरे बिना मैं कैसे जियूं
*
कैसे जियूं तेरे बिन
*
पाप पर मैं कैसे जीतूं
*
मुख देखे तेरे बिन
*
वचन पर भी मन न लागे
*
तू सिखये न तो
*
व्यर्थ जीवन मुरझा जाये
*
तू रहे न तो
*
मेरे जीवन में प्रभु
*
मेरे जीवन...
*
भटकूं तो मैं कहाँ जाऊँ
*
घेरा तूने जो है
*
दर्शन माँगूं पल पल तेरे
*
नम्र इस दिल से
*
तेरे लहू के पाक बहाव में
*
मुझको शुद्ध कर दे
*
इस शरीर मंदिर में हरदम
*
तेरी प्रसन्नता रहे
*
मेरे जीवन में प्रभु
*
X
X
------------------------------------
*
मेरे दिल में नया गाना
मेरे दिल में नया गाना,
*
मुझे येशु देता है
*
आनंद से गाऊंगा जीवन बहर अपने
*
येशु की स्तुति करूँगा - हल्लेलुयाह
*
आनंद से....
*
पापों की गन्दगी से मुझे उठाया
*
दिया उसने नया गीत मेरे जीवन में - २
*
माता पिता, भाई - बहन सब कुछ वो ही है
*
निंदा लेकर उसकी महिमा गाता रहूँगा - २
*
इस जहां की मुसीबतें क्या करेंगी
*
उस जहां की ज़िन्दगी पर आशा रखता हूँ - २
*
संकट के समय में मैंने पुकारा,
*
निकट आकर उसने मुझे जल्दी संभाला - २
*
मेरे लिए जल्दी वो आने वाला है
*
X
X
------------------------------------
*
मेरे मन कर ले तारीफ़
मेरे मन कर ले तारीफ़
*
तारीफ़ के योग्य प्रभु है
*
उसने किये हैं बड़े बड़े काम
*
उसकी हो महिमा हमसे सदा
*
भेंट जो तुम लाये हो
*
कर लो उसे तुम दान
*
दिल से चढ़ायें मिल कर हम
*
धन्यवादों के ये बलिदान
*
भेड़ों और बैलों से
*
बेहतर ये बलिदान
*
दिल से ...
*
तारीफ़ों में विराजमान
*
प्रभु है कितना महान
*
X
X
------------------------------------
*
मै कुछ भी नहीं तेरे बिना
मुझ को छु
*
की मै बन जाऊं तेरे समानमै कुछ भी नहीं तेरे बिना
*
तू है दाखलता और मै हूँ डाली
*
मै कुछ भी नहीं तेरे बिना
*
तू है समर्थ मेरी, तू मेरी पहचानमुझको छु ले मेरे प्रभु
*
की मै बन जाऊं तेरे समान
*
मुझ को छु ले मेरे प्रभु
*
की मै गाऊं बस तेरे गुणगान
*
मै बनना चाहूँ तेरे समान
*
मै बनना चहुँ बस तेरे तेरे समानऐसा साथ कहाँ मिलेगा तेरे सिवा
*
तू जो हर पल संग मेरे रहता है सदा
*
ऐसा प्यार कहाँ मिलेगा तेरे सिवा
*
X
X
------------------------------------
*
मैं न जाऊंगी
मैं न जाऊंगी भरने को पानी कभी
*
प्यास मन की बुझी दिल मेरा भर गयामैं न जाऊंगी...लोग कहते थे जीवन में कुछ भी नहीं
*
हर तरफ है अँधेरा मुश्किल कई
*
दर्दो गम से जुड़ा था ये नाता मेरा
*
सब से ठोकर मिली कोई अपना नहींजब से पाया है जीवन के जल को तेरे
*
ज़िन्दगी मिल गई रौशनी मिल गई
*
मैं न जाऊंगी...सब को जा कर बताऊँ मैं क्या है मिला
*
आज छिपने न दूँ हाले दिल ये मेरा
*
मंदिरों और पहाड़ों पे ढूंढ जिसे
*
आज वो ही मुझे ढूंढने है चलाअपने खून से उसने ख़रीदा मुहे
*
अब कहाँ जाऊं मैं
*
और क्या चाहूँ मैं
*
X
X
------------------------------------
*
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,
*
दिन और रात उसके पीछे मैं चलूँगा
*
नूर में चलूँगा, पीछे चलूँगा
*
यीशु मेरा मूँजी मसलूबचलते चलते नूर में, यीशु के साथ, हालेलुयाह
*
चलते चलते थामते, यीशु के हाथ
*
नूर में मैं चलूँगा, फतह पाऊँगा,
*
मैं नूर में चलता रहूँगामैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,
*
जब कभी आवाज़ उसकी सुनूँगा,
*
उससे कहूँगा, तूझे सब दूँगा
*
यीशु मेरा मूँजी मसलूब
*
चलते चलते ...मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,
*
ताकते ताकते रोज़ मदद पाऊँगा,
*
रंज हो या खुशी हो, या नज़दीक हो मौत,
*
यीशु मेरा मूँजी मसलूब
*
X
X
------------------------------------
*
मोहब्बत खुदा की दिखाने के लिये
मोहब्बत खुदा की दिखाने के लिये
*
सलीब पर चढ़ गया यीशु
*
पहिना काँटों का था ताज
*
कि बच जायें गुनाहगार
*
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जानयीशु ने दी सलीब पर अपनी जान
*
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान
*
कि बच जाऊँ में बदकार
*
पाऊँ शिफ़ा मैं लाचार
*
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जानयह सच है कि यीशु गुनाहगारों के लिये
*
अपना कीमती खून बहाने आया था
*
उसने खाई कोड़ों की मार
*
कि बच जायें गुनाहगार
*
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जानक्रूस पर से उठाकर उसे दफ़न कर दिया
*
और क्रूस पर बैठा दिया पहरा
*
यीशु फ़तहमंद है आज
*
क्योंकि मौत की हुई हार
*
यीशु फ़िर अब जलाल में आयेगायीशु फिर अब जलाल में आयेगा
*
देखो यीशु का प्यार
*
और हो जाओ तुम तैयार
*
X
X
------------------------------------
*
लकड़ी पे लटका नासरी
कुदूस कुदूस कुदूस कुदूस
*
वो ही है पाक खुद
*
लकड़ी पे लटका नासरी
*
देने को ज़िन्दगी
*
वो ही बना था लानती
*
देने को रास्ती
*
हाल्लेलुयाह। ...
*
तेरे लहू से धुलने वाला
*
रुतबा तेरा जाने
*
तेरे कलाम को पढ़ने वाला
*
ज़ात तेरी पहचाने
*
कदमो से तेरे जो भी लिपटे
*
ताज़ा मन वो ही खाये
*
परस्तिश की माला जपने वाला
*
भरपूर जीवन पाए
*
पर्दा फटा फटी कब्र
*
मौत पे फतह पायी
*
कुर्बान हो के तू ने येसु
*
X
X
------------------------------------
*
ले चल मुझे
ले चल मुझे, ले चल मुझे
*
तू है जहा ले चल मुझे
*
ले चल मुझे, ले चल मुझे
*
तेरे सिंहासन के पास ले चल मुझे
*
*
मै तेरे पास आता हूँ, पवित्र दिल से
*
आराधना मै करता हूँ प्रेमी मन से
*
तुझे ढूँढता हुआ, तुझे चाहता हुआ
*
मुझे खीच ले मै दौडूंगा
*
ले चल मुझे - २
*
तू है जहा ले चल मुझे
*
ले चल मुझे - २
*
तेरे सिंहासन के पास ले चल मुझे
*
तेरे पवित्र स्थान में तू मुझे ले चल
*
तुझे देखना मै चाहता हूँ, हेर घड़ी हर पल
*
तुझे ढूँढता हुआ, तुझे चाहता हुआ
*
मुझे खीच ले मै दौडूंगा
*
*
जैसे हिरनी पानी के लिए
*
प्यासा मै भी हु तेरे लिए
*
तुझे ढूँढता हुआ, तुझे चाहता हुआ
*
मुझे खीच ले मै दौडूंगा
*
तुझे ढूँढता हुआ, तुझे चाहता हुआ
*
X
X
------------------------------------
*
ले लीन्हा ख्रिस्त अवतारा
ले लीन्हा ख्रिस्त अवतारा
*
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
*
१. यहूदा देश के बेतलेहेम मे
*
चमका चमाचम तारा
*
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
*
२. जनम लिया है गोशाले में
*
मरिएम की आँखों का तारा
*
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
*
३. चले गडरिये बेतलेहेम को
*
देखन वो तारन्हारा
*
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
*
४. ख़ुशी मनाओ गाओ बजाओ
*
तबला मृदंग चिंकारा
*
मनो ख़ुशी, ख़ुशी मनाओ
*
५. आओ हमारे मन में हे स्वामी
*
पापो का धोवन हारा
*
X
X
------------------------------------
*
हम मसीह की कलीसिया
हम मसीह की कलीसिया
*
यीशु के पीछे जायेंगे
*
उसकी आज्ञा मानकर,
*
शैतां को हम हरायेंगे
*
क्रूस भारी लग रहा,
*
पर हम उठाते जायेंगे,
*
उसकी महिमा गाते गाते,
*
विजयश्री हम पायेंगे - 2
*
हम मसीह ...
*
दुनिया को हमने तजा,
*
पकड़ा है दामन यीशु का,
*
दुःख उठाने, सताये जाने,
*
का चला अब सिलसिला – 2
*
हम मसीह ...
*
निष्कलंक निष्पाप होना
*
चाहते हैं हम प्रभु,
*
ख्रीस्त धो दो, शक्ति दे दो,
*
शक्तिमान हो तुम प्रभु
*
X
X
------------------------------------
*
हम्द तेरी यहोवा
हम्द तेरी यहोवा
*
गाते है हम सब
*
तू ही सरबुलंद है यहोवातू ने हमको अपना बनाया
*
बर्रे के खून से पाक ठहरायाहम जो गुनाह में फंसे हुय़े थे
*
X
X
------------------------------------
*
हर दिन मसीह का वचन
हर दिन मसीह का वचन,
*
हर दिन प्रभु का भजन,
*
मन गाये हमेशा, महिमा
*
और स्तुति फिर,
*
गिनते जा आशीषें
*
उगता सूरज, यीशु संग जिसका,
*
मिलती है सामर्थ सदा,
*
डूबता सूरज, यीशु संग जिसका,
*
मिलता है आराम सच्चा -2
*
ऐ मानव बता, दिन कैसा तेरा,
*
तुझे मिलता है हर दिन क्या
*
हर दिन...
*
हाथों में जिसके, वचन हो उसका,
*
होठों पर उसका भजन,
*
रास्ते उसके, कठिन हों,
*
होते जायेंगे सरल,
*
ऐ राही बता, तू कैसे रुका,
*
तुझे आता नहीं क्या नज़र
*
X
X
------------------------------------
*
हर दिन मसीह का वचन
हर दिन मसीह का वचन,
*
हर दिन प्रभु का भजन,
*
मन गाये हमेशा, महिमा
*
और स्तुति फिर,
*
गिनते जा आशीषें
*
उगता सूरज, यीशु संग जिसका,
*
मिलती है सामर्थ सदा,
*
डूबता सूरज, यीशु संग जिसका,
*
मिलता है आराम सच्चा -2
*
ऐ मानव बता, दिन कैसा तेरा,
*
तुझे मिलता है हर दिन क्या
*
हर दिन...
*
हाथों में जिसके, वचन हो उसका,
*
होठों पर उसका भजन,
*
रास्ते उसके, कठिन हों,
*
होते जायेंगे सरल,
*
ऐ राही बता, तू कैसे रुका,
*
तुझे आता नहीं क्या नज़र
*
X
X
------------------------------------
*
हर पल का तू ही है खुदा
हर पल का वो ही है खुदा
*
साँसों का वो ही मम्बा
*
बाँहें जो फैलाये खड़ा
*
आजा तू क्यूँ दूर खड़ाचिथड़े उड़े, कोड़ों से
*
बाल सज़े, काँटों से
*
दाढ़ी नुची, हाथों से
*
आजा तू...लहू लहू, उसका बदन
*
बक्शा उसी ने, है सुखन
*
उसको दे तन और मन
*
आजा तू...पाप बना, तू रास्त बने
*
इफ्ज़ी हुआ, कि तू ना मरे
*
छेदा गया, तू जीता रहे
*
X
X
------------------------------------
*
हल्लेलुयाह स्तुति करेंगे
हल्लेलुयाह स्तुति करेंगे हमेशा
*
येशु की स्तुति करेंगे - 2हा - हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह -2१. सदा मे स्तुति करूँगा
*
और सदा तुझे याद करूँगा
*
पवित्र आत्मा से भरपूर हो कर
*
तेरे लिए जियूँगा2. क्रूस पे जीवन दिया
*
और रक्त भी बहाया
*
पापो को मिटा के पवित्र कर के
*
X
X
------------------------------------
*
हल्लेलुयाह स्तुति करेंगे
हल्लेलुयाह स्तुति करेंगे हमेशा
*
येशु की स्तुति करेंगे - 2हा - हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह -2१. सदा मे स्तुति करूँगा
*
और सदा तुझे याद करूँगा
*
पवित्र आत्मा से भरपूर हो कर
*
तेरे लिए जियूँगा2. क्रूस पे जीवन दिया
*
और रक्त भी बहाया
*
पापो को मिटा के पवित्र कर के
*
X
X
------------------------------------
*
हालात बदल जाते हैं
हालात बदल जाते हैं
*
येसु तेरे आने से
*
येसु तेरे आने से
*
तेरे आने से, तेरे आने से
*
तेरे आने से, आने से, आने से
*
हालात बदल जाते हैं
*
कोड़ों से छलनी हुआ
*
ज़ख्मो से चूर हुआ
*
सूली की राहों पर
*
गम से नढ़ाल हुआ
*
बीमार शिफा पाते हैं
*
येसु तेरे आने से...
*
*
याईर की बेटी को
*
येसु ने ज़िंदा किया
*
मुर्दा लाज़र को
*
येसु ने ज़िंदा किया
*
मुर्दे भी जी उठते हैं
*
येसु तेरे आने से...
*
*
सूली पे डाकू को
*
येसु ने माफ़ किया
*
खून की धरा से
*
सभों को साफ़ किया
*
बदकार बदल जाते हैं
*
X
X
------------------------------------
*
हालेलुयाह स्तुति गायें हम
हालेलुयाह स्तुति गायें हम
*
यीशु जी की स्तुति गायें हम
*
हा - हालेलुयाह -3
*
हा - हालेलुयाहक्रूस पर बलि द्वारा,
*
अपना लहू बहाया - 2
*
पाप को हटा कर,
*
साफ है किया,
*
हमको बचा लिया
*
हालेलुयाह स्तुति...इस जीवन भर मैं,
*
सदा तुझको ध्यान करूँगा,
*
तेरी आत्मा पाके,
*
तेरी इच्छा जानके,
*
आगे को बढ़ता रहूँगा
*
हालेलुयाह स्तुति...यीशु के पास आओ,
*
और मुक्ति को अपनाओ,
*
आशीष वो देगा,
*
साथ अपने लेगा,
*
कभी नहीं छोड़ेगा,
*
X
X
------------------------------------
*
हालेलुयाह हालेलुयाह गायेंगे
हालेलुयाह हालेलुयाह गायेंगे
*
यीशु के वचन को सुनायेंगे
*
चाहे हर मुसीबत से गुजरना पड़े
*
तो भी यीशु के ही संग हम गायेंगेभजन करेंगे, स्तुति करेंगे
*
और प्रशंसा करेंगे
*
जब तक मुझमें सांस रहेगी
*
यीशु के ही गुण गायेंगे
*
यीशु के ही गुण गायेंगेसांझ सवेरे, आराधना करेंगे
*
जीवन के हर पल में
*
अर्पण करेंगे जीवन यीशु को
*
यीशु की ही स्तुति करेंगे
*
X
X
------------------------------------
*
हे जग स्वामी, अंतर्यामी
हे जग स्वामी, अंतर्यामी,
*
तेरे सन्मुख आता हूँसन्मुख आता, मैं शरमाता
*
भेंट नहीं कुछ लाता हूँ
*
हे जग...पापी जन हूँ, मैं निर्गुण हूँ
*
द्वार तेरे पर आता हूँ
*
हे जग...मुझ पर यीशु कृपा कीजे
*
पापों से पछताता हूँ
*
हे जग...पाप क्षमा कर दीजे मोरे,
*
मन से ये ही चाहता हूँ
*
X
X
------------------------------------
*
हे परम पवित्र पिता
हे परम पवित्र पिता
*
तेरी हो स्तुति सदा
*
तू है महान और शक्तिमान
*
*
पर्वत पक्षी सागर सारे
*
करते है तेरी महिमा
*
फिर कैसे चुप रहूँ मै
*
गाता प्रभु महान
*
हे परम
*
*
इस जीवन में तेरी इच्छा को प्रथम स्थान
*
करूँ पुरे लगन से सेवा
*
अब सिर्फ येही अरमान
*
X
X
------------------------------------
*
हे यीशु महान
हे यीशु महान, हे यीशु महान
*
तेरी जय, तेरी जय , तेरी जयतू कितना दयालु है प्रेमी पिता
*
तेरे प्रेम की गहराई है अथाह
*
दी तूने गुनाहगारों को जान
*
तेरी जय,तेरी जय ,तेरी जय
*
हे यीशु...जब तेरी प्रशंसा करने चले
*
जब तेरे गुणों को गिनने चले
*
तेरा हो ना सका कभी हमसे बयां,
*
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
*
हे यीशु...हर दिल में तेरा है मान बड़ा
*
पाने का तुझे अरमान बड़ा
*
है यीशु महान, तू कितना महान,
*
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
*
X
X
------------------------------------
*
हे यीशु महान
हे यीशु महान, हे यीशु महान
*
तेरी जय, तेरी जय , तेरी जय
*
तू कितना दयालु है प्रेमी पिता
*
तेरे प्रेम की गहराई है अथाह
*
दी तूने गुनाहगारों को जान
*
तेरी जय,तेरी जय ,तेरी जय
*
हे यीशु...
*
जब तेरी प्रशंसा करने चले
*
जब तेरे गुणों को गिनने चले
*
तेरा हो ना सका कभी हमसे बयां,
*
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
*
हे यीशु...
*
हर दिल में तेरा है मान बड़ा
*
पाने का तुझे अरमान बड़ा
*
है यीशु महान, तू कितना महान,
*
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
*
X
X
------------------------------------
*
है दी आवाज़ फरिश्तो ने ज़मी के लोगो को
है दी आवाज़ फरिश्तो ने ज़मी के लोगो को
*
उतर आया जहा में अब खुदा इंसान बन के
*
है दी आवाज़
*
१. वो आया है गुनाह की कैद से आजाद करने को
*
जो उजडे ज़िन्दगी के बाग़ उन्हें आबाद करने को
*
न हो मायूस खुदा आया उमीदो का जहाँ बनके
*
उतर आया जहाँ में ...
*
2. जो बैठे है अंधेरो में वो आये रौशनी ले ले
*
गमो में रहने वाले ज़िन्दगी की हर ख़ुशी ले ले
*
वो आया है खुदा इंसान, मेहरबान बनके
*
उतर आया जहाँ में ...
*
३. चाल वास्ते वो आसमानी प्यार लाया है
*
नया जीवन नयी रहे नया संसार लाया है
*
कभी जो ख़त्म न हो आया ऐसी दास्ताँ बनके
*
X
X
------------------------------------
*
हो जय जयकार जय जयकार करे
१. वो है हमारा राजा राजा
*
दुःख संकट से बचाता बचाता
*
हम पर आपनी करुणा करता और करता उपकार
*
क्यों न उस पर तन मन वारे दे अपना अधिकार
*
2. स्वर्ग है उसका सिंहासन सिंहासन
*
पृथ्वी बनी है आसन आसन
*
आकाश उसकी महिमा बताये हस्त कला को दिखाए
*
साड़ी पृथ्वी उसकी रचना, उसका ही प्रताप
*
३. उस पर जिसका भरोसा भरोसा
*
वो तो कभी न डिगेगा डिगेगा
*
चाहे बीमारी चाहे गरीबी चाहे हो आकाल
*
X
X
------------------------------------
*
हो तेरी स्तुति और आराधना
हो तेरी स्तुति और आराधना
*
करता हूँ मै तुझ से ये प्रार्थना
*
महिमा से तेरी तू इस जगह को भर
*
जो भी तू चाहे तू यहाँ पे करहाले - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह
*
हाले - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाहकरुणा से तेरी नया दिन दिखता है
*
ढाल बन कर मेरी मुझे बचाता है
*
जब मै पुकारू तू दौड़ आता है
*
जब मै गिरू मुझे उठाता है
*
हाले - हल्लेलुयाह...सारे जहाँ मै तुझ सा कोई नहीं
*
तुझ को छोड़ कोई प्रभु है ही नहीं
*
घुटने मै टेकुं बस तेरे सामने
*
तू है मेरा प्रभु तू मेरा पिता
*
X
X
------------------------------------
*
होके कुर्बान हर गुनाह से
होके कुर्बान हर गुनाह से
*
तूने मुझको है बचाया
*
हर खुशी मिली,
*
तुझ में मसीह,
*
जब से दिल में, तू है आया - 2
*
इस जहाँ की,कोई दौलत,
*
लगती नहीं प्यारी मुझे - 2
*
जब से प्यारा,प्यारा तेरा नाम,
*
मेरे होठों पे है आया
*
होके कुर्बान...
*
क्या कोई रोक,सकेगा,
*
मुझको आने से तेरे करीब - 2
*
जब भी चलती,आंधी कोई,
*
साथ अपने तुझे पाया
*
होके कुर्बान...
*
ज़िन्दगी मेरी,मेरे खुदा,
*
तेरे आने की राह तके – 2
*
जल्दी आना,संग मैं चलूँ,
*
तूने जो घर है बनाया
*
X
X
------------------------------------
*
होसन्ना होसन्ना
होसन्ना होसन्ना
*
आसमानों के आसमानों मेंलेते हम तेरा नाम
*
हम तेरा नाम
*
गाते तेरा गुणगान
*
तेरा गुणगान
*
गूँजे दुनिया में तेरा ही नाम
*
होता जैसे आसमानों मेंमहिमा, महिमा , महिमा
*
यीशु राजा कीलेते हम तेरा नाम...यीशु, यीश यीशु
*
X
X
------------------------------------
*
ह्रदय भेट चढ़ायें प्रभु को
ह्रदय भेंट चढ़ायें प्रभु को
*
स्तुति प्रशंसा करें
*
हम सब संत जन मिलकरपाप का भार उठाने, आया मसीह जग में
*
पापियों के सब पाप मिटाने - 2
*
जीवन दान दियासंकट क्लेश उठाये, नम्र और दीन बनकर
*
द्वार उद्धार का खोला प्रभुजी - 2
*
सनातन आशा दीआश्चर्य स्वर्गीय प्रेम, हम पापियों के लिये
*
फिर मत जाना पापी जगत में - 2
*
पाप में ना फँसकरअर्पण करते हैं यीशु को, आत्मा प्राण देह भी
*
रक्षा करो प्रभु इस जीवन की - 2
*
X
X
------------------------------------
*